लाइव टीवी

अभिषेक बच्चन ने बताया- बच्चन परिवार ने कुछ ऐसे मनाया करवा चौथ, ऐश्वर्या राय के लिए रखा व्रत

Updated Nov 06, 2020 | 20:04 IST

Bachchan Family Karwachauth: करवा चौथ के मौके पर बी टाउन सेलेब्स ने व्रत रखकर अपने पार्टनर की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी। अब अभिषेक बच्चन ने बताया कि बच्चन फैमिली ने किस तरह ये त्योहार मनाया।

Loading ...
Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai
मुख्य बातें
  • बी टाउन में करवा चौथ का त्योहार धूम धाम से मनाया गया।
  • करवा चौथ के मौके पर अभिषेक बच्चन ने अपनी वाइफ के लिए व्रत रखा।
  • अभिषेक बच्चन इस दौरान पूरा दिन भूखे रहे थे।

मुंबई. करवा चौथ का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। बी टाउन सेलेब्स ने भी इस खास त्योहार में व्रत रखकर अपने पार्टनर की लंबी उम्र की दुआ मांगी। जूनियर बच्चन ने भी अपनी वाइफ ऐश्वर्या राय के लिए व्रत रखा। 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक बच्चन की को-स्टार इनायत वर्मा ने कहा कि, 'अभिषेक बच्चन उस दिन सरगी रस्म के लिए उठना भूल गए थे। इस वजह से उन्होंने पूरे दिन कुछ भी नहीं खाया।' 

इनायत वर्मा कहती हैं,'अभिषेक भैया ने मुझे बताया था कि उन्होंने व्रत रखा था तो वह सरगी करना भूल गए थे सुबह उठकर। उन्होंने इसके बाद पूरे दिन कुछ भी नहीं खाया था।'

दिन भर थे काम पर  
फिल्म के प्रमोशन के दौरान Koimoi से बातचीत में अभिषेक बच्चन ने बताया कि, 'उस दिन हम दोनों ही पूरा दिन हम अपने-अपने काम पर गए थे। काम में जाने के बावजूद उन्होंने व्रत रखा था।' 

अभिषेक के मुताबिक, 'शाम को घर की लेडीज ने पूजा की और चांद का इंतजार किया। चांद निकलने के बाद पूजा कर सभी ने अपना व्रत तोड़ा। इस बार सेलिब्रेशन में केवल परिवार के लोग ही शामिल हुए थे।'

नहीं होगी दिवाली पार्टी 
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन और एकता कपूर ने हर साल होने वाली दिवाली पार्टी को इस साल ठंडे बस्ते में डाल दिया है। इसका कारण ऋषि कपूर का निधन और कोरोना बताया जा रहा है। 

 बिग बी और उनका पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित हो चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता की सास रितु नंदा के निधन के कारण भी ये फैसला लिया है। रितु नंदा ऋषि कपूर की बहन थीं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।