- द बिग बुल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है।
- अभिषेक ने बताया कि एक वक्त वह एक्टिंग छोड़ने का मन बना चुके थे।
- अभिषेक बच्चन ने बताया कि उनके पिता अमिताभ बच्चन ने इस मौके पर खास सलाह दी थी।
मुंबई. अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिषेक अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे कर रहे हैं। अभिषेक ने बताया कि एक वक्त वह एक्टिंग छोड़ने का मन बना चुके थे।
आरजे सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने बताया कि एक्टिंग स्किल के कारण उनकी काफी आलोचना की गई थी। अभिषेक के मुताबिक, 'पब्लिक प्लेटफॉर्म में असफल होने बहुत मुश्किल है।'
बकौल जूनियर बच्चन, 'उस वक्त सोशल मीडिया नहीं हुआ करता था, लेकिन मुझे मीडिया के द्वारा पता लगता था कि कुछ लोग मुझे गाली दे रहे है। वहीं, कुछ कह रहे हैं कि मुझे एक्टिंग नहीं आती है।'
पिता से कहा- 'मैं इंडस्ट्री के लिए नहीं बना'
अभिषेक बच्चन ने आगे कहा,'एक वक्त था, जब मुझे लगा कि फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखकर मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी है। मैं कुछ भी ट्राय कर रहा था वह सफल नहीं हो रहा था।'
द बिग बुल के एक्टर आगे कहते हैं, 'मैं अपने पिता के पास गया और कहा कि शायद मैं इस इंडस्ट्री के लिए नहीं बना हूं।' हालांकि, अब वह आलोचना को सकारत्मकता के साथ लेते हैं।
बिग बी ने दी थी ये सलाह
अभिषेक बच्चन ने बताया कि उनके पिता अमिताभ बच्चन ने खास सलाह दी थी। बिग बी ने कहा, 'मैंने कभी भी तुम्हें मैदान छोड़ना नहीं सिखाया है। हर दिन उठकर अपनी जगह बनाने के लिए लड़ना पड़ता है।'
एक्टर के मुताबिक पिता ने कहा, 'तुम हर फिल्म के साथ सुधार कर रहे हो।'आपको बता दें कि फिल्म बिग बुल को देखकर अमिताभ बच्चन काफी इमोशनल हो गए थे। उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।