लाइव टीवी

अभिषेक बच्चन ने किया खुलासा- 'गॉसिप वेबसाइट के जरिए रणबीर कपूर पर नजर रखते थे ऋषि कपूर'

Abhishek Bachchan, Rishi Kapoor
Updated Apr 11, 2021 | 17:37 IST

फिल्म द बिग बुल के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन ने ऋषि कपूर और रणबीर कपूर से जुड़ा किस्सा शेयर किया। जानिए क्या कहा अभिषेक बच्चन...

Loading ...
Abhishek Bachchan, Rishi KapoorAbhishek Bachchan, Rishi Kapoor
Abhishek Bachchan, Rishi Kapoor
मुख्य बातें
  • अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल रिलीज हो गई है।
  • अभिषेक बच्चन ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऋषि कपूर का एक किस्सा शेयर किया है।
  • अभिषेक बच्चन के मुताबिक ऋषि कपूर खास तरीके से रणबीर पर नजर रखते थे।

मुंबई. अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल डिज्नी हॉटस्टार प्लस पर रिलीज हो गई है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन ने ऋषि कपूर और रणबीर कपूर से जुड़ा किस्सा शेयर किया।  

वेबसाइट Film Companion से बातचीत में अभिषेक बच्चन ने कहा, 'मैं और ऋषि कपूर शिमला में फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे। एक सुबह मैं उनके कमरे में गया क्योंकि हम साथ कॉफी पिया करते थे।'

जूनियर बच्चन आगे कहते हैं, 'मैं जब उनके कमरे में  पहुंचा तो वह लुंगी पहनकर बैठे हुए थे। उनकी आंखों में चश्मा चढ़ा हुआ था और वह अपने कंप्यूटर को देख रहे थे। मुझे वह बहुत क्यूट लग रहे थे।'

WhatRishiKapoorWasToAbhishekBachchanInAFewWords.Because&quotSomeLossesAreTooPersonal&quot

गॉसिप वेबसाइट के बारे में बताया
अभिषेक बच्चन आगे कहते हैं, 'मैंने ऋषि कपूर से पूछा कि वह क्या कर रहे हैं तो वेट्रन एक्टर ने मुझे एक गॉसिप वेबसाइट के बारे में बताया। मैंने इस वेबसाइट का नाम नहीं सुना था।' 

अभिषेक आगे कहते हैं, 'मैंने पूछा कि आप क्यों देख रहे हैं इस पर ऋषि कपूर ने जवाब दिया, 'इसी तरीके से पता कर सकता हूं कि रणबीर कपूर क्या कर रहा है।' मैंने सोचा ये बंदा कमाल का है। जो मन में  है वह कह देते हैं।'

इन फिल्मों में आएंगे नजर 
वर्कफ्रंट की बात करें  तो  द  बिग बुल साल 1992 में हुए हर्षद मेहता स्टॉक मार्केट स्कैम पर आधारित है। अभिषेक इसके बाद फिल्म बॉब बिस्वास में नजर आने वाले हैं। 

अभिषेक बच्चन इसके अलावा दसवीं फिल्म में भी काम कर रहे हैं। फिल्म में उनके अलावा यामी गौतम और निम्रत कौर अहम रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग आगरा की जेल में चल रही है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।