- लंबे समय से डिप्रेशन की शिकार हैं अभिनेत्री पायल घोष
- सोशल मीडिया पर स्वीकारी बीमारी की बात, लिखा- प्लीज मुझे जज मत कीजिए
- एक समय रह चुकी हैं सुशांत सिंह राजपूत की पड़ोसी
मुंबई: रविवार को आत्महत्या से सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अवसाद और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां चर्चा का विषय बन गई हैं। सोशल मीडिया पर सैकड़ों प्रभावशाली पत्रकार, स्वास्थ्य विशेषज्ञ और आम लोग लोग अपने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में खुलकर बात करने के लिए कह रहे हैं। अभिनेत्री पायल घोष अपनी डिप्रेशन की परेशानी को लेकर सामने आई हैं और उन्होंने बताया है कि वह 5 साल से अवसाद से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि उसे यह अपनी मां से आनुवंशिक रूप से विरासत में मिला है।
पायल ने ट्वीट किया, 'मैं 2015 से डिप्रेशन से पीड़ित हूं। हर कुछ दिनों के बाद मुझे दवाएं लेनी पड़ रही हैं, मेरी समस्या मौत का डर है, मुझे घबराहट होती है, मुझे लगता है मैं मरने वाली हूं, मैं कोकिलाबेन जाती रहती हूं, यह मेरा सौभाग्य है कि दौरे पड़ने के दौरान मेरा परिवार मेरे साथ होता है, प्लीज मुझे जज मत कीजिएगा। # मानसिक रूप से परेशान'
अभिनेत्री ने कहा कि कोई भी उनके लिए खुद से ज्यादा मायने नहीं रखता। अभिनेत्री ने ट्वीट किया, 'मैं कुछ भी करने के लिए व्याकुल नहीं हूं, मैं खुद से प्यार करती हूं, मेरे लिए कुछ भी मायने नहीं रखता। पैनिक अटैक, जो मुझे मिलता है, जेनेटिक है, मेरी मम्मी के पास है, मेरी बहन के पास है। मैं बहुत खुश हूं, मैं सभी चीजों के लिए आभारी हूं।'
सुशांत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, एक्ट्रेस ने पहले कहा था कि 34 वर्षीय अभिनेता उनके पड़ोसी थे। पायल ने ट्वीट किया, 'हम सालों से पड़ोसी थे ... हम एक ही जिम जाते थे .. इतनी सारी यादें, बातचीत और हंसी हमने शेयर की .. खाली और शून्य महसूस कर रही हूं।'
एक्ट्रेस पायल घोष को आखिरी बार 2011 की एक्शन फिल्म ओसरवेल्ली में देखा गया था, जिसमें जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी, लेकिन फिल्म ने एक्ट्रेस को पहचान दिलाई। पायल ने इसके बाद तेलुगु फिल्मों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई।