- शिखा मल्होत्रा की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
- पिछले 6 महीनों से संक्रमित मरीजों की सेवा में जुटी थी एक्ट्रेस
- अस्पताल में हुई भर्ती, ऑक्सीजन की कमी का कर रही सामना
मुंबई: स्वेच्छा से COVID रोगियों के लिए एक नर्स के रूप में सेवा करने के बाद सुर्खियों में आई अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा को COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पोस्ट की मदद से अपने प्रशंसकों को इस बारे में जानकारी दी। अभिनेत्री को कोरोनो वायरस के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। दो तस्वीरों के एक कोलाज को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'टेस्टेड पॉजिटिव, भर्ती'
एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, 'अभी शरीर में ऑक्सीजन की कमी महसूस हो रही है। पोस्ट उनके लिए है जो कहते हैं कि कोरोना कुछ नहीं हैं ... पिछले 6 महीनों से आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं ने सलामत रखा और मुझे पूरा भरोसा है कि आपकी दुआओं से जल्द स्वस्थ भी हो जाऊंगी।'
शिखा ने आगे लिखा, 'अभी तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं हुई है तो अपना व अपने प्रियजनों का ख़्याल रखें, सामाजिक दूरी का पालन करना, मास्क पहनना, नियमित रूप से हाथ बार बार धोना,सैनेटाइजर का इस्तेमाल करना न भूले। याद रहे सबसे ज़रूरी है दो गज की दूरी। असीम प्रेम व सम्मान के लिए आभार। जय हिंद।'
बता दें कि मार्च में, सोशल मीडिया पर शिखा ने घोषणा की थी, 'उन लोगों के लिए जानकारी जो यह नहीं जानते कि मैं वर्धमान महावीर मेडिकल से #Registered #BscHonoursNurse हूं और मैंने 5 साल #SafdarjungHospital में बिताए हैं। इसलिए जैसा कि आप सभी ने हमेशा मेरे प्रयासों की सराहना की है, इस समय आपके समर्थन की जरूरत है। देश को एक बार फिर से सपोर्ट करने के लिए इस बार मैंने मुंबई में covid19 क्राइसिस के लिए अस्पताल में काम करने का फैसला किया है। देश में हमेशा नर्स के रूप में देश की सेवा करने के लिए मुझे आपके आशीर्वाद की आवश्यकता है। कृपया घर पर सुरक्षित रहें और सरकार का समर्थन करें।'
अपने पोस्ट के साथ शिखा ने तस्वीरें भी पोस्ट की थीं जिसमें वह मुंबई के जोगेश्वरी में हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा अस्पताल में काम करते हुए नजर आ रही थीं। वह मास्क पहने और स्टेथोस्कोप गले में डाले हुए दिखाई दी थीं।