- फोर्ब्स ने अक्षय कुमार की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं
- यह आंकड़े अक्षय कुमार की 6 सालों की कमाई के है
- बॉलीवुड एक्टर अक्षय ने इस दौरान बंपर कमाई की है
अक्षय कुमार देश के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं। साल 2020 को छोड़ दें तो अक्षय हर साल पर्दे पर कई फिल्मों में नजर आते हैं। साथ ही वह विज्ञापनों में भी छाए रहते हैं। हाल ही में फोर्ब्स मैगजीन ने 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की लिस्ट जारी की थी, जिसमें बॉलीवुड से सिर्फ अक्षय ही जगह पाने में कामयाब हो सके थे। अब फोर्ब्स ने अक्षय की पिछले 6 सालों की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं, जो हैरान कर देने वाले हैं। बॉलीवुड एक्टर ने इस दौरान बेहद जबरदस्त कमाई की है।
अक्षय ने कमाई 1,744 करोड़ रुपए
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार ने पिछले छह सालों में करीब 1,744 करोड़ रुपए कमाए हैं। बता दें कि फिल्मों को लेकर अक्षय का बिजनेस मॉडल दो तरह का है। अक्षय फिल्म के लिए मोटी रकम लेते हैं या फिर कभी-कभी बतौर एक्टर/ प्रोड्यूसर फिल्म को होने वाले मुनाफे में उनका हिस्सा शामिल होता है। ऐसे में अक्षय एक फिल्म से अच्छा-खासा पैसा कमा लेते हैं। कोरोना महामारी चलते 2020 में फिल्म इंडस्ट्री लगभग ठप रही, लेकिन उसके बावजूद अक्षय इस साल 356.57 करोड़ रुपए कमाने में सफल रहे।
अक्षय के लिए 2019 रहा शानदार
अक्षय कुमार के लिए साल 2019 काफी शानदार रहा। अक्षय की इस साल पांच फिल्में (केसरी, ब्लैंक (स्पेशल अपीयरेंस), मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज) रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपनी छोड़ी। अक्षय ने 2019 में 459.22 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, अक्षय ने साल 2018 में 277.06 करोड़ रुपए, 2017 में 231.06 करोड़ रुपए, 2016 में 211.58 करोड़ रुपए और 2015 में 208.42 करोड़ रुपए कमाए। इन सभी आंकड़ों को जोड़ दें तो अक्षय ने पिछले 6 सालों 1,744 करोड़ रुपए की कमाई की है। अक्षय आखिरी बार 'लक्ष्मी' फिल्म में दिखे थे, 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई।