लाइव टीवी

पृथ्‍वीराज से टकराएगी जर्सी, राधे श्‍याम के सामने होगी गंगूबाई, इस साल बॉक्‍स ऑफ‍िस पर क्‍लैश होंगी ये Films

All Box office clash 2021
Updated Feb 27, 2021 | 07:59 IST

All box office clashes of 2021: कोरोना महामारी की वजह से बीते साल फ‍िल्‍में र‍िलीज नहीं हो सकीं। अब नए साल यानि 2021 में कई बड़ी फ‍िल्‍मों की रिलीज डेट जारी कर दी गई है।

Loading ...
All Box office clash 2021All Box office clash 2021
All Box office clash 2021
मुख्य बातें
  • कोरोना महामारी की वजह से बीते साल फ‍िल्‍में र‍िलीज नहीं हो सकीं।
  • 2021 में कई बड़ी फ‍िल्‍मों की रिलीज डेट जारी कर दी गई है।
  • 2021 में लगभग हर दिग्‍गज सितारे की फ‍िल्‍म रिलीज होने वाली है!

All box office clashes of 2021: कोरोना महामारी की वजह से बीते साल फ‍िल्‍में र‍िलीज नहीं हो सकीं। अब नए साल यानि 2021 में कई बड़ी फ‍िल्‍मों की रिलीज डेट जारी कर दी गई है। खासबात ये है कि 2021 में लगभग हर दिग्‍गज सितारे की फ‍िल्‍म रिलीज होने वाली है और यह सिनेमाप्रेमियों के लिए एक सुखद खबर है। इनमें से कई सितारों की फ‍िल्‍में आपस में टकराएंगी भी, मतलब एक ही दिन रिलीज होंगी। बॉक्‍स ऑफ‍िस के लिहाज से इस टकराव को काफी दिलचस्‍प माना जाता है। आइये जानते हैं आने वाले समय में कौन कौन सी फ‍िल्‍में होंगी क्‍लैश-

थलाइवी VS बंटी और बबली 2
कंगना रनौत जयललिता के जीवन पर आधारित फिल्म 'थलाइवी' को लेकर चर्चा में है। निर्माताओं ने घोषणा की है कि यह फिल्म 23 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी दिन साल 2005 की आई कॉमेडी फिल्म बंटी और बबली अपने सीक्वल के साथ फिर से सिनेमाघरों में लौट रही है। फिल्म बंटी और बबली-2 में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी वाघ मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

मुंबई सागा VS संदीप और पिंकी फरार
बॉलीवुड एक्‍टर जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फ‍िल्‍म मुंबई सागा की रिलीज डेट भी सामने आ गई। यह फ‍िल्‍म 19 मार्च को स‍िनेमाघरों में पहुंचेगी। संजय गुप्‍ता के निर्देशन में बनी फ‍िल्‍म मुंबई सागा की टक्‍कर स‍िनेमाघरों में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फ‍िल्‍म संदीप और पिंकी फरार से होगी। दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी फ‍िल्‍म के सामने जॉन अब्राहम की एक्‍शन फ‍िल्‍म रिलीज होगी। 

गंगूबाई काठियावाड़ी VS राधे श्‍याम 
बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट की अपकमिंग फ‍िल्‍म गंगूबाई काठियावाड़ी की र‍िलीज डेट जारी कर दी गई है। यह फ‍िल्‍म 30 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में पहुंचने जा रही है। इसी दिन प्रभास और पूजा हेगड़े स्‍टारर राधे श्‍याम भी रिलीज होनी है। एक तरफ आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली की फ‍िल्‍म गंगूबाई काठियावाड़ी होगी तो उसके सामने प्रभास जैसे धुरंधर की राधे श्‍याम। यह टक्‍कर वाकई द‍िलचस्‍प होगी क्‍योंकि दोनों ही फ‍िल्‍मों के साथ दिग्‍गजों के नाम जुड़े हुए हैं। 

मेजर VS शेरशाह
1999 में हुए कारगिल वॉर के हीरो विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित शेरशाह 2 जुलाई को पर्दे पर आएगी और इस फ‍िल्‍म का सामना होगा 26/11 मुंबई हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक से। शेरशाह में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा लीड रोल निभा रहे हैं, वहीं मेजर में अदिवि शेष नजर आएंगे। 

'पृथ्‍वीराज' के सामने होगी 'जर्सी'
यशराज फ‍िल्‍म्‍स ने अपनी बहुप्रतीक्षित फ‍िल्‍म पृथ्‍वीराज की र‍िलीज की घोषणा कर दी है। अक्षय कुमार की यह फ‍िल्‍म 5 नवंबर को दीवाली के मौके पर र‍िलीज होगी। चंद्रप्रकाश द्विवेदी के न‍िर्देशन में बन रही अक्षय कुमार की यह फ‍िल्‍म जब स‍िनेमाघरों में पहुंचेगी तो इसका सामने होगी शाहिद कपूर की फ‍िल्‍म जर्सी से। 

साल 2021 में रिलीज होने वाली फ‍िल्‍में (Film releases in 2021): 

  • 11 मार्च- रूही (राजकुमार राव, जान्‍हवी कपूर, वरुण शर्मा)
  • 19 मार्च- संदीप और पिंकी फरार (अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा)
  • 26 मार्च- हाथी मेरे साथी (राणा दग्‍गुबाती, विष्‍णु विशान, पुलकित सम्राट)
  • 23 अप्रैल- बंटी और बबली 2 (सैफ अली खान, रानी मुखर्जी)
  • 13 मई- राधे (सलमान, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा)
  • 14 मई- सत्‍यमेव जयते 2 (जॉन अब्राहम, दिव्‍या खोसला कुमार)
  • 28 मई- बेल बॉटम (अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्‍ता)
  • 4 जून- फ‍िल्‍म 83 (रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम)
  • 18 जून- झुंड (अमिताभ बच्‍चन, रिंकू राजगुरू)
  • 25 जून- शमशेरा (रणबीर कपूर, संजय दत्‍त, वाणी कपूर)
  • 2 जुलाई - मेजर (अदिवि शेष, सई मांजरेकर, प्रकाश राज)
  • 2 जुलाई- शेरशाह (सिद्धार्थ मल्‍होत्रा)
  • 9 जुलाई- चंडीगढ़ करे आशिकी (आयुष्‍मान खुराना, वाणी कपूर)
  • 16 जुलाई- हीरोपंती 2 (टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया)
  • 30 जुलाई- राधे श्‍याम (प्रभास, पूजा हेगडे)
  • 6 अगस्‍त - अतरंगी रे (अक्षय कुमार, धनुष, सारा अली खान)
  • 27 अगस्‍त- जयेश भाई जोरदार (रणवीर सिंह, बोमन ईरानी, रत्‍ना पाठक)
  • 1 अक्‍टूबर- धाकड़ (कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल, दिव्‍या दत्‍ता)
  • 15 अक्‍टूबर- मैदान (अजय देवगन, प्रियमणि)
  • 5 नवंबर- पृथ्‍वीराज (अक्षय कुमार)
  • 5 नवंबर- जर्सी (शाहिद कपूर)
  • 24 दिसंबर- लाल सिंह चड्ढा (आमिर खान, करीना कपूर खान)

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।