- अमिताभ बच्चन ये बखूबी जानते हैं कि शब्दों के साथ कैसे खेलना या अपनी भावनाओं को कैसे व्यक्त करना है।
- अमिताभ की लेखन कला को पसंद करने वाले लाखों प्रशंसक हैं, लेकिन एक फैन को ऐसा नहीं लगता है।
- इस फैन ने बिग बी को नसीहत दे डाली है लेकिन अभिनेता ने एक समझदारी भरा जवाब दिया है।
अमिताभ बच्चन की सोशल मीडिया पर एक्टिवनेस से तो सभी वाकिफ हैं। निश्चित रूप से शब्दों के साथ कैसे खेलना या अपनी भावनाओं को कैसे व्यक्त करना है ये अमिताभ बच्चन बखूबी जानते हैं। तभी तो अस्पताल से भी बिग बी लगातार अपने प्रशंसकों में पॉजिटिविटी बांटते रहे। कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन को कोरोना वायरस परीक्षण में निगेटिव पाए जाने के बाद नानावती हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। घर लौटने के बाद से अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अपने फैन्स से काफी बातचीत करते देखे जा रहे हैं।
अमिताभ बच्चन की लेखन कला को पसंद करने वाले लाखों प्रशंसक हैं, लेकिन एक ट्विटर यूजर को ऐसा नहीं लगता है। तभी तो ट्विटर पर एक यूजर ने अमिताभ बच्चन को ट्रोल किया, लेकिन अभिनेता ने एक समझदारी भरा जवाब दिया। फैन ने बिग बी की एक तस्वीर शेयर करते हुए और लिखा था, 'शब्दों में जिम्मेदारी झलकनी चाहिए, आपको बहुत से लोग पढ़ते हैं, सुप्रभात आदरणीय अमिताभ बच्चन सर जी।'
अमिताभ बच्चन ने दिया ये जवाब
फैन के कमेंट का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'मुझे जो पढ़ते हैं, वो जिम्मेदार शब्द आप ही के होते हैं, मुझमें इतनी क्षमता कहां, की आपके विचारों के साथ अपने विचार जोड़ सकूं।'
पहले भी ट्रोल हो चुके अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने 11 जुलाई को सोशल मीडिया पर यह साझा किया था कि उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को कोरोना वायरस परीक्षण में सकारात्मक पाया गया है। इस घातक वायरस से लड़ने के बीच भी बिग बी लगातार अपने फैन्स के साथ बातचीत कर रहे थे। वैसे यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने किसी ट्रोल पर प्रतिक्रिया दी है। कुछ दिनों पहले भी एक यूजर ने बिग बी से कुछ दान करने के लिए कहा था। तब भी अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा था कि वो काम करने में विश्वास करते हैं और उसके बारे में बात में नहीं...।