लाइव टीवी

Anubhav Sinha ने कहा- 'अल्पसंख्यकों से माफी मांगे' , अशोक पंडित बोले- कश्मीर पंडित से करें शुरुआत

Updated Jun 06, 2020 | 10:42 IST

Anubhav Sinha Tweet: थप्पड़, मुल्क और आर्टिकल 15 के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा अपने ट्वीट के कारण इन दिनों चर्चा में हैं। अनुभव ने भारतवासियों को चैलेंज किया कि घुटने पर अल्पसंख्यकों से माफी मांगे।

Loading ...
Anubhav Sinha
मुख्य बातें
  • थप्पड़ फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा अपने ट्वीट के कारण विवादों में हैं।
  • अनुभव सिन्हा ने ट्वीट में लिखा कि सब अल्पसंख्यकों के सामने झुककर माफी मांगे।
  • अनुभव सिन्हा को अशोक पंडित ने जवाब दिया है।

मुंबई. थप्पड़ फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट के कारण अक्सर विवादों में रहते हैं। अनुभव ने अपने नए ट्वीट में चुनौती दी है कि देश के लोग अल्पसंख्यकों से धुटने पर झुककर माफी मांगे। इस पर फिल्म मेकर अशोक पंडित ने उन्हें जवाब दिया है। 

अनुभव सिन्हा ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'मैं हिंदुस्तानियों को चैलेंज करता हूं, एक तारीख तय करो और देश के अल्पसंख्यकों के सामने एक घुटने पर झुक के दिखाओ। करते हो #2अक्टूबर को? 'माफी मांगते हैं इतने सालों की। ट्विटर, फेसबुक से आगे निकलो।' 

अनुभव सिन्हा दूसरे ट्वीट में लिखते हैं- 'जिसकी जहां श्रद्धा हो। जिसको अपने अंदर झांक के लगे कि ये गलत किया है मैंने वो झुक के क्षमा मांग ले। इसके बदले कुछ अपेक्षा नहीं होनी चाहिए। बस अपने मन की शांति के अतिरिक्त। शेष इतिहास सबका साक्षी है। विश्व के सबसे शक्तिशाली शासक हिटलर का कोई पक्षधर छोड़ा नहीं समय ने।'

अशोक पंडित ने दिया जवाब 
अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट पर फिल्म मेकर अशोक पंडित ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। अशोक पंडित ने अपने पहले ट्वीट में लिखा-'चलिए कश्मीर से शुरुआत करिए और वहाँ के मुसलमानों के घुटने टिकवा कर माफ़ी मंगवाइए!' 

अशोक पंडित ट्वीट में आगे लिखते हैं- '4 लाख कश्मीरी हिन्दुओं को बेघर किया है उन लोगों ने ! फिर गांधी परिवार के घुटने टिकवा देना सिखों के नरसंघार के लिए ! काफी लंबी लिस्ट है, मैं भेजता रहूंगा!'

अनुभव सिन्हा को दी ये नसीहत 
अशोक पंडित ने अपने दूसरे ट्वीट में अनुभव सिन्हा को नसीहत दी है। अशोक पंडित ने लिखा है- 'दोस्त हम एक ऐसे इंडस्ट्री को बिलोंग करते हैं जहां हजारों सिख मुसलमान, सिख, ईसाई, हिंदू और अन्य कौम के लोग एक साथ प्यार से काम करते हैं ! ठीक इसी तरह देश में भी सब मिल कर रहते हैं ! देश के टुकड़े करने वालों को फंड करना बंद कर दीजिए !

अशोक पंडित ने तीसरे ट्वीट में लिखा- मैं हिंदुस्तानियों को रिक्वेस्ट करता हूं, एक तारीख तय करो और देश के सारे अर्बन नक्सल, अवार्ड वापसी गैंग, किटीपार्टी पत्रकार, टुकड़े टुकड़े गैंग को दो अक्टूबर को घुटने टिकवाकार माफी मंगवाओ ! देश के लिए यह नासूर बन चुके हैं !
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।