- कोरोना को लहर को देखते हुए सरकार ने बोर्ड एग्जाम स्थगित कर दिए हैं।
- टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ने कहा कि उन्हें बहुत टेंशन हो रही है।
- अशनूर कहती हैं, 'जो एग्जाम को लेकर उत्साह होता है वो खत्म होता जा रहा है।'
मुंबई. देशभर में कोरोना की दूसरी लहर काबू से बाहर होती जा रही है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया है। इसके अलावा 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है। टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ने कहा कि उन्हें बहुत टेंशन हो रही है।
अशनूर कौर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे अभी खबर मिली कि 12वीं के एग्जाम पोस्टपोन हुए हैं। जब भी ऐसा ऐलान किया जाता है, हम लटक जाते हैं, बस ऐसे ही पोस्टपोन होता रहता है।'
एक्ट्रेस कहती हैं, 'जो एग्जाम को लेकर उत्साह होता है वो खत्म होता जा रहा है। मुझे लगता है कि अब तो एक फिक्स डेट बता देनी चाहिए। कम से कम हम लोगों प्रेशर तो नहीं लगेगा। बिल्कुल भी समझ ही नहीं आ रहा कि कैसे तैयारी की जाए।'
सता रही है भविष्य की चिंता
अशनूर ने कहा, 'मुझे डर लगता है। हम लोग काफी पीछे हो गए हैं। अगर नॉर्मल होता तो इस वक्त तक हमारे एग्जाम हो भी जाते। इसके बाद छुट्टिया हो जाती और रिजल्ट भी आ जाता। अब हालत ये है कि जिस वक्त रिजल्ट आना था, उस टाइम एग्जाम होने की बात हो रही है।
एक्ट्रेस के मुताबिक, 'परिस्थिति बहुत अनिश्चित है। कल क्या होगा किसी को नहीं पता। हालांकि, मुझे खुशी है कि अपना बर्थडे शांति से मना सकती हूं। ये एक पॉजीटिव चीज है।'
टीवी इंडस्ट्री से लिया ब्रेक
अशनूर कौर ने बोर्ड एग्जाम के लिए हाल ही में टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक लिया था। आखिरी बार वह पटियाला बेब्स में नजर आई थीं।अशनूर कौर ने बताया, 'शो के ऑफ-एयर होने के बाद, मैं कोई नया टीवी प्रोजेक्ट नहीं लेना चाहती थी।
अशनूर के मुताबिक, 'मैं इस साल मई में आ रहीं अपनी 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही हूं। इसलिए, मैं अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती थी। डेली सोप की शूटिंग बेहद समय लेने वाली होती है।'