लाइव टीवी

Badhaai ho के बाद आ रही Badhaai Do, जनवरी 2021 में राजकुमार राव-भूमि पेडनेकर शुरू करेंगे शूटिंग, पढ़ें डिटेल

Updated Oct 18, 2020 | 12:45 IST

Badhaai Do on floors January 2021: आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो को रिलीज हुए 2 साल पूरे हो गए हैं। अब इस मौके पर फिल्म की टीम ने फ्रेंचाइजी बधाई दो की नई घोषणा की है...

Loading ...
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर।
मुख्य बातें
  • फिल्म बधाई हो को रिलीज हुए आज 2 साल पूरे हो गए हैं।
  • फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता और गजराव राव ने अहम भूमिका निभाई थी।
  • अब फिल्म की टीम ने फ्रेंचाइजी बधाई दो की नई घोषणा की है।

नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्म बधाई हो को रिलीज हुए आज 2 साल पूरे हो गए हैं। आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता और गजराव राव की ये फिल्म ऑडियंस के बीच माउथ पब्लिसिटी के जरिए सुपरहिट रही थी। अब बधाई हो के 2 साल पूरे होने पर फिल्म की टीम ने फ्रेंचाइजी बधाई दो की नई घोषणा की है। बधाई दो नया प्रोजेक्ट जून में शुरू होने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण फिल्म का शेड्यूल अटक गया। हालांकि, अब बधाई दो की टीम जनवरी 2021 में फ्लोर पर जाने की तैयारी कर रही है।

फिल्म का डायरेक्शन हर्षवर्धन कुलकर्णी कर रहे हैं जिन्होंने 2015 में हंटर बनाई थी।  हर्षवर्धन कुलकर्णी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया, 'मैं इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए सुपर एक्साइटेड हूं। फैमिली कॉमेडी एवरग्रीन हैं। ये आइडिया पूरा परिवार एक साथ एंजॉय कर सकता है। हमारा प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों पर है और हम जनवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।'

ऐसी है बधाई दो की कास्ट
बधाई हो ने आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में थे। साथ ही नीना गुप्ता, सुरेखा सीकरी और गजराज राव ने शानदार एक्टिंग की थी। हालांकि नई फिल्म बधाई दो में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर लीड कपल होंगे। डायरेक्टर बताते हैं, 'हम पिछले कुछ महीनों में कुछ रीडिंग सेशन कर पाए हैं। राज और भूमि के बीच की केमिस्ट्री इतनी शानदार है कि मैं वास्तव में इसे बड़े पर्दे पर कैद करना चाह रहा हूं। दोनों ही शानदार अभिनेता हैं।' बधाई दो की कहानी अक्षत घिल्डियाल और सुमन अदिकारी द्वारा लिखी गई है।

ऐसा है राजकुमार राव का रोल
फिल्म में राजकुमार राव दिल्ली के एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे। जो कि महिला थाने में एकमात्र पुरुष पुलिसकर्मी है। किरदार के बारे में बात करते हुए, अभिनेता राजकुमार राव ने बताया, 'मुझे खुशी है कि चीजें रफ्तार पकड़ रही हैं। बधाई दो मेरे लिए एक स्पेशल फिल्म है। मुझे इस तरह के किरदार को निभाने में खुशी है। जिसके आसपास  फिल्म की कहानी है। इस बार किरदार को मैं अलग बनाने की कोशिश में हूं। ताकि दर्शकों को आश्चर्य हो।'


भूमि पेडनेकर फिल्म में एक स्कूल की पीटी टीचर की भूमिका निभाने वाली हैं। भूमि बताती हैं, 'मैंने अपनी फिल्मों में पहले कई अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन बधाई दो में मेरा किरदार वास्तव में स्पेशन है। मुझे पहली बार में ही स्क्रिप्ट पसंद आ गई थी क्योंकि इसका सब्जेक्ट बहुत की रिलेवेंट है। यह पहली बार है जब मैं राजकुमार के साथ काम करूंगा और इसके लिए सुपर एक्साइटेड हूं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।