- फिल्म डायरेक्टर बासु चटर्जी का निधन हो गया है।
- बासु चटर्जी 90 साल के थे।
- बासु चटर्जी पिछले कई वक्त से उम्र संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे।
Basu Chatterjee Passes Away. चितचोर, बातों बातों में, रजनीगंधा जैसी फिल्मों के डायरेक्टर बासु चटर्जी का निधन हो गया है। 90 साल के बासु चटर्जी पिछले कुछ समय से उम्र संबंधित बीमारी से गुजर रहे थे। इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर एसोसिएशन के प्रमुख अशोक पंडित ने इसकी पुष्टि की है।
अशोक पंडित ने लिखा सोशल मीडिया पर लिखा -'आपको बासु चटर्जी के निधन की खबर बताते हुए बड़ा दुख हो रहा है। उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई के सांताक्रूज में दोपहर दो बजे होगा। ये फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। '
बासु चटर्जी का जन्म राजस्थान के अजमेर में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अखबार ब्लिट्ज में बतौर कार्टूनिस्ट की थी। यहां उन्होंने 18 साल काम किया। इसके बाद उन्होंने साल 1966 में आई राज कपूर और वहीदा रहमान की फिल्म सारा आकाश में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था।
नेशनल अवॉर्ड से हो चुके हैं सम्मानित
बासु चटर्जी की पहली फिल्म सारा आकाश से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 70 के दशक में रजनीगंधा, चित्तचोर, छोटी सी बात, खट्टा-मीठा जैसी फिल्में बनाई थीं। उनकी ज्यादातर फिल्मों में अमोल पारेकर लीड रोल में होते थे।
80 के दशक में उन्होंने अनिल कपूर की सबसे पॉपुलर फिल्म चमेली की शादी डायरेक्ट की थी। उनकी ज्यादातर फिल्में मिडिल क्लास फैमिली कॉमेडी हुआ करती थी। अपने करियर में उन्हें सात फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं। साल 1992 में उन्हें फिल्म दुर्गा के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
ब्योमकेश बख्शी के थे डायरेक्टर
बासु चटर्जी ने फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल ब्योमकेश बख्शी को भी डायरेक्ट किया था। 90 के दशक का ये सबसे पॉपुलर डिटेक्टिव सीरियल था, इसमें रजत कपूर लीड रोल में थे। इसके अलावा उन्होंने दर्पण, काकाजी कहिन जैसे सीरियल भी डायरेक्ट किए थे।
बासु चटर्जी की आखिरी फिल्म साल त्रिशंकु थी, जो साल 2011 में रिलीज हुई थी। ये एक बंगाली फिल्म थी। बासु चटर्जी के परिवार में उनकी दो बेटियां- सोनाली भट्टाचार्य और रूपाली गुहा है। रूपाली ने फिल्में डायरेक्ट की है। वह टीवी सीरियल की भी प्रोड्यूसर हैं।