- सौरव गांगुली की जिंदगी जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है।
- सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक को कंफर्म किया है।
- सौरव गांगुली की बायोपिक में रणबीर कपूर नजर आ सकते हैं।
मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की जिंदगी बड़े पर्दे पर आने वाली है। सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक के लिए मंजूरी दे दी है। ये एक बड़ी बजट फिल्म होने जा रही है।
न्यूज 18 बांग्ला से बातचीत में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, 'हां मैंने अपनी बायोपिक के लिए मंजूरी दे दी है। ये एक हिंदी फिल्म होगी। अभी तक डायरेक्टर के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। सभी चीज फाइनल होने में थोड़ा वक्त लगेगा।' रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट लिख दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर सौरव गांगुली के रोल के लिए पहली पसंद है। दूसरे एक्टर्स से भी बातचीत चल रही है।
ऋतिक रोशन पर बोले सौरव गांगुली
नेहा धूपिया को दिए एक इंटरव्यू में जब सौरव गांगुली से पूछा गया कि क्या उनकी बायोपिक के लिए ऋतिक रोशन सबसे अच्छी च्वाइस हैं? इस पर उन्होंने कहा था, 'उन्हें सबसे पहले मेरी जैसी बॉडी चाहिए होगी। कई सारे लोग कहेंगे कि ऋतिक की बॉडी कितनी बेहतरीन है। वह कितने अच्छे दिखते हैं। लोग मुझसे कहेंगे कि तुम्हें ऋतिक रोशन की तरह बॉडी बनानी होगी।'
200 से 250 करोड़ रुपए बजट
सौरव गांगुली की बायोपिक एक बड़ी बजट की फिल्म होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 200 से 250 करोड़ रुपए के बजट में बनेगी। फिल्म में सौरव गांगुली की जिंदगी के शुरुआती दिनों से लेकर टीम इंडिया के कप्तान बनने तक का सफर दिखाया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बायोपिक में लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया की जीत और सौरव गांगुली कैसे बीसीसीआई के अध्यक्ष बने ये सभी उनकी बायोपिक में दिखाया जाएगा।