- बॉबी डार्लिंग ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक पर किया है काम।
- बॉबी डार्लिंग ने कहा कि वो गे या ट्रांसजेंडर नहीं हैं।
- बॉबी ने बताया कि आज भी लोग उनका मजाक उड़ाते हैं।
बात बड़े पर्दे की हो या छोटे पर्दे की बॉबी डार्लिंग एक जाना पहचाना नाम है। अपने प्रोफेशन के अलावा वो पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रही हैं लेकिन अब पिछले कुछ सालों से वो लाइमलाइट से दूर हैं लेकिन लोग जानना चाहते हैं कि वो आजकल कहां हैं और क्या कर रही हैं।
अब नहीं करेंगी पहले जैसे रोल
बॉबी ने हाल ही में ईटाइम्स से बात की और पर्सनल लाइफ के बारे में बताया। बॉबी ने बताया कि इस समय वो दिल्ली में अपने पेरेंट्स के साथ हैं और उन्हें काम की तलाश है। इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि साल 2005-06 तक वो लगातार फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ रही थीं लेकिन अब जब हम LGBTQ समुदाय के लिए लड़ाई कर रहे हैं तब आपके पास काम नहीं है? इस पर बॉबी ने कहा, 'हां, तब मेरे पास बहुत काम था। लेकिन हर बार कॉमिक लाइन्स के इर्द-गिर्द। मैंने उन्हें मेरा मजाक उड़ाने की अनुमति दी लेकिन अब मैं वो रोल निभाने के लिए तैयार नहीं हूं जो मुझे पहले ऑफर किए गए थे। वे अब भी चाहते हैं कि मैं गे की भूमिका निभाऊं।'
'कब तक करूंगी खुद को अपमानित'
बॉबी ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा, 'अब मैं गे का रोल क्यों प्ले करूंगी जब मैं एक महिला हूं। मैं ट्रांसवुमन थी। मैंने सर्जरी करवाई और अब मेरा शरीर एक महिला जैसा है। इसलिए या तो मैं एक ट्रांसवुमन का रोल निभाना चाहती हूं या एक महिला का। मैं गे की भूमिका निभाने के लिए तैयार नहीं हूं। मैं कब तक खुद को अपमानित करती रहूंगी। मुझे लगता है कि वे मुझ पर एक फिल्म बना सकते हैं।'
आज भी मजाक उड़ाते हैं लोग
बॉबी से पूछा गया कि क्या आज भी लोग उनका मजाक उड़ाते हैं? इसपर उन्होंने कहा, 'लोगों ने इसे स्वीकार किया है लेकिन हां आज भी कहीं मॉल में या किधर जाऊं या बाहर जाऊ तो लोग मजाक उड़ाते हैं। वो नहीं जानते कि अब मैं एक महिला हूं, उन्हें लगता है कि मैं गे या ट्रांसजेंडर हूं। लोगों को यह समझना होगा कि मैं इनमें से कुछ नहीं हूं।'
पहले से बदल गई हैं बॉबी?
इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वो पहले काफी चुलबुली हुआ करती थीं लेकिन अब ऐसी नहीं हैं? इसपर बॉबी ने कहा, 'पहले मैं वो सब अपनी तरफ ध्यान खींचने के लिए करती थी। लेकिन आज अगर कोई मुझे नोटिस नहीं करता तो मुझे फर्क नहीं पड़ता। महिला बनने के बाद मुझमें ठहराव आ गया है।'
विवादों में रही हैं बॉबी
बॉबी डार्लिंग का असली नाम पंकज शर्मा था जिसे बदलकर उन्होंने पाखी शर्मा कर लिया। उन्हें बेहद कम उम्र में पता चला कि वह एक ट्रांसजेंडर हैं। उन्होंने साल 2015 में कहा था कि वह भोपाल के बिजनेसमैन रमनीक शर्मा से शादी करने वाली हैं। साल 2016 में दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि, साल 2017 में बॉबी डार्लिंग ने पति पर धोखाधड़ी, घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। इसके बाद साल 2018 में रमनीक शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।