- शिल्पा शेट्टी, बिपाशा बसु, रकुलप्रीत कौर सहित कई हस्तियों ने दी योग दिवस की बधाई
- आसन करते हुए शेयर की अपनी तस्वीरें, बताया कैसे योग ने बदली जिंदगी
- 21 जून को पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
मुंबई: 21 जून को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन खुद की तरफ यात्रा करने का साधन बनने वाले योग के लिए समर्पित किया गया है। भारत की ओर से प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की गई थी। बॉलीवुड में भी योग खासा मशहूर है और कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स फिटनेस के लिए इसे अपने मूल मंत्र के तौर पर अपनाते हैं। शिल्पा शेट्टी से लेकर बिपाशा बसु तक कई स्टार्स योग के लिए लोगों को प्रेरित करते रहे हैं। यहां देखिए अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर फिल्म जगत में किसने क्या कहा?
रकुलप्रीत ने चक्रासन करते हुए एक तस्वीर शेयर की और अपने पोस्ट में लिखा, 'असल योग आपके शरीर के आकार के बारे में नहीं होता बल्कि आपके जीवन के आकार के बारे में होता है। यह आपके पैर की उंगलियों को छूने के बारे में नहीं है, लेकिन रास्ते पर क्या सीखते हैं। आप हमेशा बाहर की परिस्थितियों को नियंत्रित नहीं कर सकते, लेकिन आप अंदर से कैसे हैं इसे नियंत्रण में किया जा सकता है। शांति में डूबो और मन, शरीर और आत्मा के इस मिलन का आत्मचिंतन करो और जीवन की उच्चतम आवृत्ति पर हर समय कंपन करो।'
योगासन करने की तस्वीर पोस्ट करते हुए बिपाशा बसु ने लिखा, 'मैं इस #InternationalYogaDay पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। 5000 वर्षों से, यह हमारे प्राचीन शास्त्रों और भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है। मैं आप सभी के साथ यहां शाम 6 बजे इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करूंगी कि कैसे मैं घर से अपने योगा वर्कआउट कर रही हूं।'
शिल्पा शेट्री कुंद्रा लोग से अपने लगाव के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने योग दिवस की बधाई देते हुए अपने पोस्ट में लिखा, 'योग का मेरे जीवन पर जो प्रभाव पड़ा है वह वास्तव में सराहनीय है। मैं योग को हमारे जीवन का हिस्सा बनाने के महत्व को जानती और समझती हूं। मैं खेल मंत्री माननीय श्री किरेन रिजिजू के साथ स्कूली बच्चों के लिए #InternationalYogaDay पर एक LIVE योग सेशन करूंगी, और MC मैरी कॉम और अंजुम मौदगिल जैसे प्रसिद्ध एथलीट भी मौजूद होंगे।'
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने बेटे और पति के साथ योग करने का एक वीडियो शेयर करते हुए एक ही पोस्ट में योग दिवस और फादर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं।