लाइव टीवी

Bollywood News 28 Nov 2021: इश्क के 24 साल..काजोल-जूही चावला ने याद किए पुराने दिन, फैंस को सलमान खान की नसीहत

Bollywood News 28 November 2021 | बॉलीवुड न्यूज 28 नवंबर 2021
Updated Nov 28, 2021 | 23:57 IST

Bollywood News 28 November 2021: सलमान खान ने दूध बर्बाद कर रहे फैंस के वीडियो को शेयर मैसेज दिया है। कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी को लेकर अपडेट लगातार आ रहे हैं। जानिए बॉलीवुड की आज की बड़ी खबरें।

Loading ...
Bollywood News 28 November 2021 | बॉलीवुड न्यूज 28 नवंबर 2021Bollywood News 28 November 2021 | बॉलीवुड न्यूज 28 नवंबर 2021
बॉलीवुड न्यूज 28 नवंबर 2021
मुख्य बातें
  • काजोल, अजय देवगन, जूही चावला और आमिर खान की इश्क फिल्म को हुए 24 साल।
  • सलमान खान ने एक बार फिर फैंस की गैरजिम्मेदाराना हरकत पर दी नसीहत।
  • कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी को लेकर नया अपडेट आया है।

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से रविवार के दिन कई ऐसी खबरें आई हैं जोकि सोशल मीडिया पर और फैंस के बीच चर्चा में बनी हुई हैं। विकी कौशल की कैटरीना कैफ से शादी को लेकर एक बार फिर अपडेट सामने आया है। आमिर, अजय देवगन, काजोल, जूही चावला की इश्क फिल्म को 24 साल पूरे हो गए हैं। एक नजर डालते हैं और जानते हैं बॉलीवुड की आज की बड़ी खबरें।

इश्क फिल्म के 24 साल, काजोल और जूही चावला को याद आए पुराने दिन:
अजय देवगन-काजोल, जूही चावला और आमिर खान की फिल्म इश्क को 24 साल पूरे हो चुके हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म थी और आज भी कई दर्शकों के बीच यह फिल्म काफी लोकप्रिय है। काजोल ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, 'लव, प्यार और 90 के दशक की फिल्मों में सब जायज है।'

जूही चावला ने फिल्म को लेकर लंबे पोस्ट में लिखा, 'फिल्म में।।कितना हंसे, कितना रोए, कितनी लड़ाई की हमने!!! इश्क को बनाने के 3 साल में क्या शानदार रोलर कोस्टर राइड थी ।।!!!! बिल्कुल खुशी से एक्शन पैक्ड !! थैंक्यू गॉड, डायरेक्टर इंदुजी।। मेरे को-स्टार्स आमिर, काजोल और अजय और अब तक के सबसे बेहतरीन प्रोड्यूसर्स में से एक, गोरधन तनवानी।'

विकी कौशल-कैटरीना कैफ की शादी को लेकर नया अपडेट:
विकी कौशल और कैटरीना कैफ की शादी जल्द हो सकती है और यह अपडेट एक बार फिर सामने आया है। इससे पहले बीते दिन विकी कौशल की कजिन ने शादी के दिसंबर में होने से इनकार किया था लेकिन कुछ नई रिपोर्ट्स के अनुसार होटल की बुकिंग जारी है और जल्द ही कैटरीना व विकी कौशल की शादी हो सकती है। अटकलों के अनुसार संभव है कि मीडिया को भ्रमित करने के लिए विकी कौशल कजिन ने बयान दिया हो।

सलमान खान की फैंस को नसीहत:
थिएटर के अंदर चलते शो में पटाखे फोड़ने प्रशंसकों को ऐसा ना कहने के लिए कहने वाले एक्टर सलमान खान ने एक बार फिर अपने फैंस को नसीहत दी है। उनकी हालिया फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ की स्क्रीनिंग की जा रही है, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक और अपील करते हुए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अभिनेता ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वायरल वीडियो शेयर किया, जिसमें फैंस को पगड़ी पहने सलमान खान की फिल्म के पोस्टर पर दूध बरसाते हुए देखा गया।

सलमान ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'कई लोगों को पानी नसीब नहीं होता और आप ऐसे दूध बर्बाद कर रहे हैं। अगर आपको दूध देना ही है तो मेरे सभी प्रशंसकों से मेरा अनुरोध है कि आप गरीब बच्चों को पिलाएं जिन्हे दूध पीने को नहीं है।'

मलाइका अरोड़ा हुईं ऊप्स मोमेंट की शिकार:
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एक बार थाई हाई स्लिट गाउन पहने एक कार्यक्रम में पहुंची थी। इस मौके पर वह 'उप्स मोमेंट' का शिकार हो गई और उनके साथ वार्डरोब मालफंक्शन हो गया। मलाइका की यह फोटोज सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो गई थी।

मलाइका अरोड़ा अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती है और काफी शानदार कपड़े पहनती है। इसके चलते वह काफी चर्चा में भी रहती हैं।

सैफ अली खान बोले-'पटौदी पैलेस विरासत में नहीं मिला'
नवाब के नाम से जाने जाने वाले सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैंने यह बात सीखी है कि आप कथाओं के खिलाफ बहस नहीं कर सकते। चाहे वे सच हों या नहीं। लोगों की एक निश्चित धारणा होती है। जब मेरे पिता (मंसूर अली खान पटौदी) की मृत्यु हुई थी, तब यह नीमराना होटल को किराए पर मिला था। अमन नाथ और फ्रांसिस उस होटल को चलाते थे। फ्रांसिस का निधन हो गया।'

सैफ अली खान ने बताया था, 'उन्होंने मुझसे पूछा कि अगर मुझे महल वापस चाहिए, तो मैं उन्हें बता सकता हूं। मैंने कहा, मैं इसे वापस चाहता हूं। एक सम्मेलन उन्होंने आयोजित किया, और यह भी कहा कि ठीक है, आपको इसके लिए हमें बहुत पैसा देना है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।