लाइव टीवी

Bollywood News 31 Aug 2021: चार साल बाद हॉलीवुड में वापसी करेंगी दीपिका पादुकोण, नेहा धूपिया की हुई गोद भराई

Bollywood  News 31 August 2021| बॉलीवुड न्यूज 31 अगस्त 2021
Updated Sep 01, 2021 | 00:01 IST

Bollywood News 31 Aug 2021: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूूपिया के पति अंगद बेदी ने उनकी गोद भराई की रस्म रखी। वहीं, दीपिका पादुकोण जल्द ही हॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। जानिए बॉलीवुड की बड़ी खबरें....

Loading ...
Bollywood  News 31 August 2021| बॉलीवुड न्यूज 31 अगस्त 2021Bollywood  News 31 August 2021| बॉलीवुड न्यूज 31 अगस्त 2021
Bollywood News
मुख्य बातें
  • दीपिका पादुकोण चार सालल बाद हॉलीवुड में वापसी कर रही हैं।
  • साउथ डायरेक्टर पूरी जगन्नाद से ईडी ने 10 घंटे तक पूछताछ की।
  • अंगद बेदी ने नेहा धूपिया के लिए सरप्राइज गोद भराई की रस्म रखी।

मुंबई. दीपिका पादुकोण चार साल बाद हॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। वहीं, ड्रग्स मामले में पुरी जगन्नाथ ने प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की है। जानिए आज की बॉलीवुड की बड़ी खबरें। 

दीपिका पादुकोण साल 2016 में विन डीजल के साथ हॉलीवुड फिल्म XXX Xander Cage में नजर आई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण की ये क्रॉस-कल्चर रोमांटिक कॉमेडी होगी। दीपिका न केवल फिल्म में काम करेंगी बल्कि अपने प्रोडक्शंस बैनर के माध्यम से इसका निर्माण भी करेंगी। हालांकि, अभी फिल्म के टाइटल का खुलासा नहीं हुआ है। 

REVEALED:There&amp#39salotofDeepikaPadukonein&amp#39xXx:ReturnofXanderCage&amp#39,here&amp#39sallyouneedtoknowaboutherrole!

पुरी जगन्नाध से ईडी ने की पूछताछ 
साउथ के फिल्ममेकर पुरी जगन्नाध से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 10 घंटे तक पूछताछ की है। पुरी जगन्नाध के अलावा ईडी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 12 सदस्यों को नोटिस भेजा है। आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंह, राणा दग्गुबती, रवि तेजा, चार्मी कौर, नवदीप, मुमैथ खान और पुरी जगन्नाध को नोटिस भेजकर 31 अगस्त से लेकर 22 सितंबर  तक पूछताछ के लिए हाजिर होना है।
 

राख सावंत के लिए ट्विंकल खन्ना ने पोस्ट 
ट्विंकल खन्ना ने राखी सावंत के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। ट्विंकल खन्ना ने नया वेंचर ट्वीक इंडिया की शुरुआत की थी। ट्वीक इंडिया में महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होती है। ट्विंकल खन्ना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर राखी सावंत की एक तस्वीर के साथ लिखा गया है, 'राखी सावंत वो सबकुछ है जो मैं नहीं हो सकती और इसके लिए मैं उन्हें प्यार करती हूं।'     

नेहा धूपिया की हुई गोद भराई
नेहा धूपिया दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। नेहा धूपिया की गोद भराई की रस्म हुई। गोद भराई की रस्म में सोहा अली खान भी शामिल हुई हैं। अंगद बेदी ने अपनी वाइफ के लिए सरप्राइज गोद भराई रस्म का आयोजन किया। नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं । फोटो में नेहा धूपिया केक काटती हुई नजर आ रही हैं। 

राज कुंद्रा के साथ नहीं रहेंगी  शिल्पा शेट्टी
राज कुंद्रा केस के बाद शिल्पा शेट्टी ने एक बड़ा फैसला लिया है। एक मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि एक्ट्रेस ने अब राज कुंद्रा से अलग रहने का मन बनाया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा शेट्टी अब राज कुंद्रा का घर छोड़कर अलग रहेंगी। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा के दोनों बच्चे भी उनके ही साथ रहेंगे। शिल्पा के एक करीबी का कहना है कि शिल्पा अपने बच्चों पर किसी तरह का गलत साया नहीं पड़ने देंगी। उन्हें राज की काली कमाई का एक पैसा भी नहीं चाहिए।  
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।