- महिमा चौधरी और शाहरुख खान की फिल्म परदेस का डायरेक्शन सुभाष घई ने किया था।
- एक इंटरव्यू में महिमा चौधरी ने बताया था कि उनको मिस्टर सुभाष घई ने बहुत तंग किया था।
- महिमा ने बताया था कि सुभाष ने सभी निर्माताओं को मैसेज किए कि उनके साथ काम नहीं करे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी को साल 1997 में आई फिल्म परदेस के लिए जाना जाता है। डेब्यू फिल्म में शाहरुख खान के साथ नजर आईं महिमा ने इंडस्ट्री में धाक जमा ली थी। हालांकि अब महिमा चौधरी फिल्मों से दूर हैं। अभिनेत्री महिमा चौधरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म निर्माता सुभाष घई ने उन्हें काफी परेशान किया था। सुभाष घई ने महिमा चौधरी के साथ काम ना करने के लिए कई निर्माताओं को मैसेज भेजे थे।
जैसा कि सभी जानते हैं महिमा चौधरी और शाहरुख खान की फिल्म परदेस का डायरेक्शन सुभाष घई ने किया था। बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में महिमा चौधरी ने बताया था, 'मुझे मिस्टर सुभाष घई ने तंग किया था। वह मुझे अदालत में भी ले गए और चाहते थे कि मैं अपना पहला शो रद्द कर दूं। यह काफी तनावपूर्ण था। उन्होंने सभी निर्माताओं को मैसेज किए कि किसी को भी मेरे साथ काम नहीं करना चाहिए।'
महिमा चौधरी ने बताया, 'यदि आप 1998 और 1999 के बीच की ट्रेड गाइड पत्रिका को देखें तो इसमें एक विज्ञापन था जो उन्होंने दिया था। इसमें कहा गया था कि यदि कोई मेरे साथ काम करना चाहता है, तो उस व्यक्ति को उनसे(सुभाष घई) संपर्क करना होगा। अन्यथा, यह उनके अनुबंध का उल्लंघन होगा। हालांकि, ऐसा कोई अनुबंध नहीं था जिसमें कहा गया था कि मुझे उनकी अनुमति लेनी होगी।'
इन 4 लोगों ने किया था महिमा चौधरी का सपोर्ट
महिमा चौधरी ने बताया था कि तब उनके समर्थन में सिर्फ चार बॉलीवुड हस्तियां आई थीं। बकॉल महिमा, 'सलमान खान, संजय दत्त, डेविड धवन और राजकुमार संतोषी केवल चार लोग थे जो मेरे साथ खड़े थे। उन्होंने मुझे मजबूत बने रहने के लिए कहा। डेविड धवन ने फोन किया और मुझे बताया कि चिंता मत करो और उसे तुम्हें धमकाने मत दो। इन चार लोगों के अलावा, मुझे किसी और से कॉल नहीं आया था।'
सत्या फिल्म में महिमा चौधरी को कर दिया गया था रिप्लेस
अभिनेत्री महिमा चौधरी ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें 1998 की फिल्म सत्या में के लिए चुना गया था, लेकिन उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने उन्हें बिना बताए ही उर्मिला मातोंडकर को फिल्म में ले लिया था। महिमा चौधरी ने बताया था, 'यह मेरी दूसरी फिल्म थी। मैंने साइनिंग अमाउंट ले लिया था। यहां तक कि मुझे या मेरे मैनेजर को बताने तक की शालीनता भी दिखी थी। मुझे मीडिया से पता चला कि मेरे बिना ही शूटिंग शुरू कर दी गई है। इस फिल्म ने मुख्य अभिनेता मनोज बाजपेयी के करियर को बदल दिया था।'
आपको बता दें, इससे पहले मॉडल-अभिनेत्री केट शर्मा(Kate Sharma) ने भी अक्टूबर में सुभाष घई के खिलाफ छेड़छाड़ की एक शिकायत दर्ज कराई थी। 2018 में उन्होंने आरोप लगाए थे कि घई ने उन्हें अपने घर बुलाने के बाद जबरन किस और हग करने की कोशिश की। बाद में फिल्म निर्माता को मुंबई पुलिस ने मामले में क्लीन चिट दे दी थी।