- कोरोना वायरस के कारण दिल्ली, केरल और जम्मू-कश्मीर में सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद रहेंगे।
- पीवीआर ने इस कदम का स्वागत किया है।
- कोरोना वायरस के कारण अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट आगे खिसका दी है।
मुंबई. भारत समेत पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के खौफ के साये में है। कर्नाटक में इस जानलेवा वायरस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कोरोना वायरस के कारण दिल्ली, केरल और जम्मू-कश्मीर में सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद रहेंगे। पीवीआर ने इस कदम का स्वागत किया है।
पीवीआर ने बयान जारी कर कहा कि- 'हमें अपने मेहमानों की सुरक्षा और हेल्थ की चिंता है। ऐसे में हम सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हैं। हमें यकीन है कि ये एक अस्थायी परिस्थिति है। हम भारत में फिल्म बिजनेस को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं।'
अपने बयान में पीवीआर ने आगे लिखा- 'हम 1 अप्रैल 2020 से दिल्ली, केरला और जम्मू कश्मीर में अपने मेहमानों की दोबारा सेवा करेंगे। इसके अलावा उन्हें फिल्मों देखने का बेहतरीन एक्सपीरियंस भी देंगे।'
टली सूर्यवंशी की रिलीज डेट
कोरोना वायरस के कारण अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट आगे खिसका दी है। ये फिल्म पहले 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी। मेकर्स ने अपने बयान में कहा- 'सूर्यवंशी एक साल में मेहनत और डेडिकेशन से बनकर तैयार हुई है और इसके ट्रेलर को मिले इतने अच्छे रिस्पॉन्स से यह साफ है कि यह दर्शकों को पसंद आया।'
बकौल मेकर्स- 'कोरोना वायरस के चलते हम मेकर्स ने अपने दर्शकों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसकी रिलीज को टालने का फैसला किया है। सूर्यवंशी सही समय पर आप तक पहुंचेगी। आखिरकार आपकी सुरक्षा सबसे पहले है। तब तक अपनी उत्सुकता बनाए रखें। अपना ध्यान रखें और स्ट्रॉन्ग रहें।'
फिल्मों की शूटिंग पर भी पड़ा असर
कोरोना वायरस का असर फिल्मों की शूटिंग पर भी पड़ा है। करण जौहर की फिल्म तख्त का जैसलमेर और जोधपुर का शेड्यूल रद्द हो गया है। वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज की शूटिंग राजस्थान में होनी थी, जिसे मुंबई शिफ्ट कर दिया है।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग भी कोरोना वायरस के कारण शिफ्ट हो गई है। ये फिल्म पहले राजस्थान के मंडावा में शूटिंग होनी थी। अब ये फिल्म लखनऊ में शूट होगी। वहीं, सलमान खान की फिल्म राधे अजरबैजान का शेड्यूल भी कैंसिल हो गया है।