- धोनी और सचिन के बाद अब सौरव गांगुली पर भी बनेगी बायोपिक फिल्म
- लव फिल्म्स ने की 'दादा' पर मूवी बनाने की घोषणा
- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं सौरव गांगुली
मुंबई: फिल्म प्रोडक्शन हाउस लव फिल्म्स ने भारतीय क्रिकेट के लीजेंड और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली पर एक बायोपिक फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है। दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली निर्विवाद रूप से भारत के सबसे सफल और विवादास्पद क्रिकेट कप्तान में से एक रहे हैं और उनका किरदार हमेशा से फिल्म के लिए एक दिलचस्प विषय था।
एक क्रिकेटर के रूप में 90 के दशक से लेकर वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में अहम भूमिका के साथ वर्तमान भारतीय क्रिकेट को संवारने तक सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट के लिए कई बार अहम योगदान दिया है।
अपनी बायोपिक के बारे में जानकारी साझा करते हुए सौरव गांगुली ने लिखा, 'क्रिकेट मेरा जीवन रहा है, इसने मेरे सिर को ऊंचा करके आगे बढ़ने का आत्मविश्वास और क्षमता दी, पोषित करने वाली एक यात्रा। यह बात सुनकर रोमांचित हूं कि लव फिल्म्स मेरी यात्रा पर एक बायोपिक का निर्माण करेगा और इसे बड़े परदे पर लाएगा।'
गांगुली को अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ-साथ उनके विवादास्पद रवैये के लिए भी जाना जाता है। उनका जीवन भारतीय क्रिकेट में सबसे आकर्षक हिस्सों में से एक है और यह बड़े पर्दे पर दर्शकों के लिए भी एक रोमांचक अनुभव हो सकता है। इस बायोपिक का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग करेंगे।
इससे पहले लव फिल्म्स ने 'दे दे प्यार दे', 'मलंग', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'छलांग' जैसी कई सफल फिल्मों का निर्माण पहले भी किया है। अगर प्रोडक्शन हाउस के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत लव रंजन के निर्देशन में बन रही 'कुत्ते' और 'उफ्फ' जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, गांगुली ने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का समर्थन किया, जो भारत के लिए कई मौकों पर बाद में मैच विनर साबित हुए।