- करण जौहर ने सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट
- पोस्ट में जताया सुशांत से संपर्क ना रख पाने का दुख
- बोले- मुझे तुम्हारी हंसी और गले लगाने का अंदाज याद आएगा
Karan Johar heartfelt post on sushant singh rajput suicide: पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के किरदार को पर्दे पर हूबहू उतार देने वाले बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने फैंस और सितारों की सोचने और समझने की शक्ति ही खत्म कर दी है। हमेशा हंसता-खिलखिलाने वाला मात्र 34 साल का अभिनेता इस दुनिया से बिना कुछ बोले-कहे चला गया। आखिर ऐसी क्या तकलीफ थी जिसे वह किसी के साथ साझा नहीं कर सका और मौत को गले लगा लिया। हर शख्स इसी सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश कर रहा है।
'एक साल से संपर्क नहीं कर पाया'
एक तरफ जहां उनकी आत्महत्या का कारण खोजने की कोशिश की जा रही है, वहीं फिल्ममेकर करण जौहर उनके इस कदम के लिए खुद को जिम्मेदार मान रहे हैं। करण जौहर ने ने बाकायदा पोस्ट लिखकर अपने दिल की बात साझा की है। उनकी पोस्ट में सुशांत के जाने का दुख साफ झलक रहा है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद तमाम सितारे उनके साथ बिताए पलों को याद कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच करण जौहर ने भी उन्हें याद किया है। करण ने अपनी पोस्ट में लिखा है- 'तुम्हारे इस कदम के लिए मैं खुद को जिम्मेदार मानता हूं जो तुम्हारे साथ बीते एक साल से टच में नहीं रह पाया।'
'हमें रिश्ते बनाने नहीं, निभाने भी चाहिए'
करण जौहर ने पोस्ट में आगे लिखा- 'मुझे कई बार लगा कि तुम्हें किसी की जरूरत है लेकिन मैं कभी नहीं सोच पाया कि बात करूं। हम सभी शोर के बीच रहकर भी अकेले हैं। कुछ लोग इस अकेलेपन को नहीं सह पाते। हमें केवल रिश्ते बनाने नहीं, निभाने भी चाहिए। सुशांत की मौत ने मुझे अहसास करवा दिया है कि हर तरह के रिश्तों को संभाल कर रखना जरूरी है। मुझे तुम्हारी हंसी और तुम्हारा गले लगाने का अंदाज बहुत याद आएगा। मैं तुम्हें मिस करूंगा।'
दीपिका पादुकोण ने भी उठाए सवाल
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मानसिक तनाव के गंभीर समय में बात करने की जरूरत के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसे मानसिक बीमारी का खुद अनुभव हुआ है, मैं मदद के लिए आगे आने और समस्या शेयर करने पर जोर देती हूं। ऐसे समय में, बात करें। संवाद करें। जाहिर करें। दूसरों की मदद लें। आप अकेले नहीं हैं, याद रखें। इसमें हम एक साथ हैं। और सबसे महत्वपूर्ण बात, उम्मीद है।'
मौत की खबर से हिल गईं एक्स गर्लफ्रेंड
सुशांत की मौत की खबर जब उनकी उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को मिली तो वह भी हैरान रह गईं। सुशांत की सुसाइड की खबर के बाद इंडिया टीवी ने अंकिता से संपर्क किया था। जैसे ही उन्हें सुशांत के आत्महत्या के बारे में बताया तो वह दंग रह गईं। उन्हें इसपर यकीन ही नहीं हुआ। इसके बाद अंकिता ने सिर्फ इतना ही कहा, 'क्या'।