- मिर्जापुर के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
- मिर्जापुर वेब सीरीज पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है।
- तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने माफी मांगी है।
मुंबई. अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव के बाद अब मिर्जापुर पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में सीरीज के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर का नाम भी शामिल है।
मिर्जापुर के खिलाफ एफआईआर में धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के अलावा अमेजन प्राइम का नाम भी एफआईआर में है।
शो के प्रोड्यूसर के खिलाफ सेक्शन 295 A, धारा 504, धारा 505, धारा 34 और आईटी एक्ट 2008 की धारा 67a के तहत मामला दर्ज हुआ है।
वेब सीरीज के खिलाफ अरविंद चतुर्वेदी ने शिकायत दर्ज की है।
अली अब्बास जफर ने मांगी माफी
तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने माफी मांगी है। अली ने कास्ट और क्रू की तरफ से ट्वीट कर लिखा, 'हम वेब सीरीज तांडव पर आ रही जनता की प्रतिक्रिया को ध्यान से देख रहे हैं।'
बकौल अली अब्बास जफर, 'हमें इस वेब सीरीज के कुछ तथ्यों से जुड़ी कई सारी शिकायतों और आपत्तियों के बारे में पता चला। हमें पता चला कि वेब सीरीज की कुछ चीजों ने लोगों की भावनाओं को भड़काया है।'
कास्ट और क्रू की तरफ से मांगी माफी
अली अब्बास जफर ने आगे लिखा, 'वेब सीरीज 'तांडव' पूरी तरह एक काल्पनिक कहानी है और इसका किसी भी व्यक्ति या घटना से जुड़ना महज एक संयोग है। शो की पूरी कास्ट और क्रू अनजाने में जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगती है।'
अली ने आगे लिखा, 'इस वेब सीरीज की कास्ट या क्रू का किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति, जाति, समाज, धर्म या धार्मिक विचारों, किसी संस्थान, किसी राजनीतिक पार्टी या राजनीतिक व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं है।'