- विक्रांत मैसी की फिल्म फॉरेंसिक का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
- ट्रेलर में विक्रांत मैसी के अलावा राधिका आप्टे अहम रोल में हैं।
- ट्रेलर को एक दिन में ही लाखों में व्यूज मिल रहे हैं।
Zee5 Film Forensic Trailer: विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे की फिल्म फॉरेंसिक ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर 24 जून को रिलीज होने वाली है। इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में विक्रांत मैसी फॉरेंसिक एक्सपर्ट जॉनी के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं, राधिका आप्टे पुलिस अधिकारी मेघा के किरदार निभाने जा रहे हैं।
फॉरेंसिक फिल्म इसी नाम से बनी मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है। ट्रेलर में दिखाया है कि फिल्म की कहानी उत्तराखंड के मसूरी शहर की है। यहां छोटी-छोटी बच्चियों का उनके बर्थडे के दिन कोई हत्या कर रहा है। इस केस को सुलझाने की जिम्मेदारी फॉरेंसिक एक्सपर्ट जॉनी और इंसपेक्टर मेघा की है। दोनों के हाथ कई सबूत लग रहे हैं। पुलिस 10 से 12 साल के बच्चों को पकड़ती है। इसके बादजूद सस्पेंस लगातार बढ़ता जा रहा है। अब पुलिस कैसे इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाती है ये 24 जून को पता चलेगा।
Also Read: जानिए कौन हैं 'बबलू भैया' विक्रांत मैसी की वाइफ शीतल ठाकुर, एक्टिंग के लिए छोड़ चुकी हैं जॉब, ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
प्राची देसाई और विंदू दारा सिंह अहम रोल में
फॉरेंसिक में विक्रांत मैसी, राधिका आप्टे के अलावा दारा सिंह के बेटे विंदु दारा सिंह, रोहित रॉय और प्राची देसाई अहम रोल में हैं। फिल्म में प्राची देसाई के किरदार का नाम डॉक्टर रंजना है। मलायलम फिल्म फॉरेंसिक साल 2020 में रिलीज हुई थी। एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने कहा था, 'फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के काम को तरजीह नहीं दी जाती है। मुझे खुशी है कि पहली बार बॉलीवुड में फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बतौर लीज रोल में दिखाया जा रहा है। एक अच्छे फॉरेंसिक एक्सपर्ट के बना कोई भी क्रिमिनल केस अधूरा है।'
ट्विस्ट और टर्न से ट्रेलर काफी दिलचस्प भी हो गया है। राधिका आप्टे ने कहा कि वह भी एक साल से ज्यादा वक्त के बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं। इसके लिए वह काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। राधिका ने कहा कि वह इस बात की गारंटी दे सकती हैं कि फिल्म फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आएगी।