- लोगों में देशभक्ति की भावना का विकास करने में फिल्मों का रहा है अहम योगदान
- सनी देओल की गदर और बॉर्डर से विकी कौशल की उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक तक
- ये हैं बॉलीवुड की सबसे मशहूर देशभक्ति फिल्में और उनके डायलॉग
Famous film dialogues for Independence Day in hindi: देश 15 अगस्त 2020 को आजादी के 73 साल पूरे करते हुए 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आजादी की लड़ाई से लेकर आतंकी और युद्ध के खतरों तक देश ने इस दौरान कई तरह के आंतरिक और बाहरी खतरे देखे, उनसे जूझा और उनसे उबरा। इस दौरान लोगों की देशभक्ति की भावना ने भी अहम भूमिका निभाई और फिल्म जगत वो पहलू था जो पर्दे पर देश के वीर सपूतों की कहानी समय समय पर लोगों को दिखाता रहा।
कई फिल्मों का देशप्रेम और स्वाभिमान की भावना पैदा करने में अहम योगदान रहा है। लोगों के लिए फिल्मी डायलॉग अपनी देशभक्ति जाहिर करने का माध्यम रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं कुछ फिल्मों और उनके कुछ ऐसे डायलॉग्स पर जो स्वतंत्रता दिवस जैसे अहम मौकों पर अक्सर लोगों की जुबां पर रहते हैं।
1. बॉर्डर:
शायद तुम नहीं जानते...
ये धरती शेर भी पैदा करती है,
दुश्मन को मिट्टी में मिलाने वाले शेर।
जंग... शहीद होकर नहीं...
दुश्मन को शहीद करके जीती जाती है।
2. फिल्म: अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो,
आओ झुककर करें सलाम करे उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है...
किस कदर खुश नसीब होते हैं वो लोग, खून जिनका वतन के काम आता है।
मौत की मंडियों में जा-जाकर, अपने बेटों की बोलियां दी हैं,
देश ने जब भी एक सिर मांगा, हमने भर-भरकर झोलियां दी हैं।
3. गदर: एक प्रेम कथा
हमारा हिंदुस्तान- जिंदाबाद था,
जिंदाबाद है,
और जिंदाबाद रहेगा।
4. इंडियन:
हम हाथ मिलाना भी जानते हैं, हाथ उखाड़ना भी,
हम गांधी जी को भी पूजते हैं, चंद्रशेखर आज़ाद को भी,
मैं भी पहले प्यार से समझाता हूं और फिर हथियार से।
5. मां तुझे सलाम:
तुम दूध मांगोगे, हम खीर देंगे।
तुम कश्मीर मांगोगे, हम चीर देंगे।।
6. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक:
ये हिंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा!
ये नया हिंदुस्तान है, ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी।
हाउ इज द जोश-- हाय सर.....
गौरतलब है कि 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की दो सदी की गुलामी के बाद भारत ने आज़ादी की सांस ली थी। यह उन लोगों की याद का प्रतीक है जिन्होंने वतन के लिए अपना सबकुछ बलिदान कर दिया।