- हेमा मालिनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- वीडियो में हेमा मालिनी कोरोना को हराने के लिए हवन करने की अपील कर रही हैं।
- हेमा मालिनी ने ट्रोल होने के बाद वीडियो को डिलीट कर दिया है।
मुंबई. वेट्रन एक्ट्रेस और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। दरअसल हेमा मालिनी ने अपने घर पर कोरोना के खात्मे को लेकर हवन कराने का सुझाव दिया था। इसके बाद से ही वह ट्रोल होने लगी हैं।
हेमा मालिनी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जारी वीडियो में वह कह रही हैं, 'मैं पूजा के बाद पिछले कई साल से हवन कर रही हूं।'
सांसद और एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'कोरोना महामारी के इस दौर में मैंने हर रोज दो बार हवन करना शुरू कर दिया। इससे न केवल आस-पास का वातावरण साफ रहता है बल्कि यह शुद्धता के एहसास होता है। इसके अलावा कोरोना जैसी बीमारियों को बाहर निकाल देता है।'
जाति धर्म से लेना देना नहीं
हेमा मालिनी वीडियो में आगे कहती हैं, 'इस वक्त पूरा विश्व महामारी और प्रकृति के प्रकोप को झेल रही है। इस कारण हमें रोजाना हवन करना चाहिए। इसे केवल विश्व पर्यावरण तक ही सीमित न रखें।'
एक्ट्रेस सभी से करते हुए कहती, 'आप लोग केवल आज (विश्व पर्यावरण दिवस) पर ही इसे सीमित न रखें। जब तक हम कोरोना को न हरा दें तब तक हर कोई अपने घरों में रोजाना हवन करे। इसका जाति और धर्म से कोई लेना देना नहीं है।'
डिलीट किया वीडियो
वीडियो में हेमा ये भी कह रही हैं कि हवन में राई, लोहबान भी होता है, जो बीमारियों को रोकने में मददगार होता है। इसके अलावा ये गृह क्लेश से भी मुक्ति दिलाता है। हेमा मालिनी ने ट्रोल होने के बाद वीडियो को डिलीट कर दिया।
यूजर्स का दावा था कि वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अवैज्ञानिक और आधारहीन तर्क दे रही हैं। इसके अलावा वह अंधविश्वास फैला रही हैं। आपको बता दें कि हेमा मालिनी ने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली हैं। मार्च 2021 में उन्होंने पहली डोज ली थी।