- रिलीज से पहले फिल्म के 1 लाख से ज्यादा टिकट बुक हो चुके थे।
- 2,500 सिनेमा हॉल में रिलीज हुई इस फिल्म ने बुकिंग से 4 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
- फिल्म 'हीरोपंती 2' ने पूरे देश में पहले दिन करीब 7.50 करोड़ रुपये कमाए हैं।
Heropanti 2 Box office Prediction day 1: बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म 'हीरोपंती-2' सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है। इस फिल्म को ठीकठाक रिव्यूज मिले हैं और दर्शकों में इसको लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है। रिलीज से पहले फिल्म के 1 लाख से ज्यादा टिकट बुक हो चुके थे। देश भर में 2,500 सिनेमा हॉल में रिलीज हुई इस फिल्म ने बुकिंग से 4 करोड़ रुपये कमा लिए थे। इससे फिल्म को पहले दिन काफी फायदा मिलता दिख रहा है।
हीरोपंती 2 के पहले दिन के कलेक्शन का शुरुआती रुझान आ गया है। फिल्म 'हीरोपंती 2' ने पूरे देश में पहले दिन करीब 7.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। ये टाइगर श्रॉफ की पिछले चार साल में रिलीज हुई फिल्मों में सबसे कम है। साल 2014 में टाइगर श्रॉफ ने फिल्म ‘हीरोपंती’ से करियर शुरू किया था। तब फिल्म की ओपनिंग 6.63 करोड़ रुपये थी। फिल्म ‘बागी 3’ ने 17 करोड़ रुपये की ओपनिंग दी थी।
Heropanti 2: सात साल बाद नए स्वैग के साथ लौटा बबलू, देखिए कितना बदला टाइगर श्रॉफ का लुक
सिनेमाघरों में टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म का सामना केजीएफ चैप्टर 2 से हुआ। इतना ही नहीं सिनेमाघरों में पहले से शाहिद कपूर की जर्सी मौजूद है, वहीं अजय देवगन-अमिताभ बच्चन स्टारर रनवे 34 भी 29 अप्रैल को रिलीज हुई। ऐसे में टाइगर की फिल्म के सामने चुनौती तो थी। पहले दिन तो टाइगर जैसे तैसे टिक गए लेकिन वीकेंड पर अगर बेहतर कमाई नहीं हुई तो यह फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ और ‘ए फ्लाइंग जट’ वाली लाइन में लग जाएगी।
बता दें कि अहमद खान द्वारा निर्देशित 'हीरोपंती 2' की कहानी रजत अरोड़ा ने लिखी है जबकि इस फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है।