- एक्टर यश की फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 1000 करोड़ के क्लब में हुई शामिल।
- 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली चौथी फिल्म बनी केजीएफ- 2
- जानें केजीएफ- 2 से पहले किन फिल्मों ने की 1000 करोड़ की कमाई।
KGF: Chapter 2 Enters 1000 Crore Club: साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों का धमाल पिछले कुछ समय में बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। फिर बात चाहे फिल्म पुष्पा की हो, आरआरआर की या फिर एक्टर यश स्टारर केजीएफ: चैप्टर 2 की। सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।
KGF-2 बनी चौथी सबसे बड़ी फिल्म
केजीएफ- 2 इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है और रिलीज के तुरंत बाद से ही फिल्म कई नए रिकॉर्ड बनाने में सफल रही है। अब फिल्म ने नया रिकॉर्ड बनाया और दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल हो गई है। 1000 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली यह चौथी फिल्म है। इससे पहले आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल, एस.एस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्में बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन और आरआरआर ने यह कीर्तिमान स्थापित किया था। इसके अलावा यह पहली कन्नड़ फिल्म है जिसने इतनी कामयाबी हासिल की।
क्या केजीएफ- 2 रफ्तार को ब्रेक लगा पाएंगी ये फिल्में?
केजीएफ- 2 रिलीज होने के हफ्ते भर बाद थियेटरों में रिलीज हुई एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी फ्लॉप साबित हुई। अब दो नई फिल्में हीरोपंती 2 और रनवे 34 थियेटरों में रिलीज हुई है। हालांकि ट्रेड एनिल्सट्स का मानना है कि केजीएफ-2 का दबदबा अभी भी कायम रहेगा। हालांकि यह देखना होगा कि क्या ये फिल्में केजीएफ की रफ्तार पर ब्रेक लगा पाएंगी?
फिल्म ने चार दिन में दुनियाभर में किया था 500 करोड़ का कलेक्शन
केजीएफ-2 ने 11 दिन में देश में 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 50 करोड़ रुपये, दो दिन में 100 करोड़ रुपये, चार दिन 150 करोड़ रुपये, पांच दिन में 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। केजीएफ 2 ने छठे दिन 225 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं, छठे दिन फिल्म की कुल कमाई 225 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी। इसके बाद नौ दिन में फिल्म ने 275 करोड़ रुपये और 11 दिन में बॉक्स ऑफिस पर ट्रिपल सेंचुरी लगा दी थी। साल 2019 के बाद केजीएफ 2 पहली फिल्म है, जिसने 300 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। मालूम हो कि केजीएफ-2 ने 4 दिन में फिल्म ने दुनियाभर में 540 करोड़ का कलेक्शन किया था।
300 करोड़ के क्लब में शामिल फिल्में
आपको बता दें कि साल 2017 में रिलीज हुए एस.एस.राजामौली की फिल्म बाहुबली- 2 ऐसी अकेली फिल्म है जो 500 करोड़ रुपये (हिंदी वर्जन) के क्लब में शामिल हुई थी। इसके अलावा 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्मों की लिस्ट में पीके, बजरंगी भाईजान, सुल्तान, दंगल, टाइगर जिंदा है, पद्मावत, संजू और वॉर शामिल हैं।