- एक्टर इरफान खान का निधन हो गया है।
- इरफान अपने पीछे वाइफ सुतापा सिकदर और दो बेटे पीछे छोड़ गए हैं।
- इरफान खान और सुतापा सिकदर ने साल 1995 में कोर्ट मैरिज की थी।
Irrfan Khan Love Story: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का निधन हो गया है। इरफान खान पिछले दो साल से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे। इरफान खान अपने पीछे वाइफ सुतापा सिकदर और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। इरफान खान ने साल 1995 में सुतापा सिकदर से शादी की थी।
इरफान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लव स्टोरी शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि- 'हमारी पहली मुलाकात नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग सेशन के दौरान हुई थी। इसके बाद हम काफी अच्छे दोस्त बन गए थे।'
बकौल इरफान खान- 'एक्टिंग कोर्स खत्म होने के बाद तक हमें प्यार हो गया था। मैंने सुतापा से कहा कि अगर उनके परिवार वाले चाहें तो मैं हिंदू धर्म अपनाने को तैयार हूं। लेकिन इसकी जरूरत नहीं पड़ी। सुतापा के परिवार ने उन्हें वैसे ही अपना लिया।'
लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे इरफान खान
इरफान और सुतापा काफी वक्त तक लिव इन रिलेशन में रहे थे। इस दौरान जब सुतापा प्रेग्नेंट हो गई। ऐसे में उन्होंने अपने एक कमरे के घर को छोड़कर दो कमरों का घर लेने की सोची। इरफान और सुतापा जब नया घर लेने जहां जाते वहां पूछा जाता -आप शादीशुदा हैं?
इरफान जब नहीं बोलते तो उन दोनों को घर भी नहीं मिलता। इसके बाद दोनों ने 1996 में शादी करने का फैसला किया। इरफान और सुतापा ने कोर्ट मैरिज की थी। इरफान ने सुतापा को अपनी सबसे बड़ी आलोचक भी बताया था। सुतापा सिकदर इरफान खान की फिल्म करीब-करीब सिंगल की प्रोड्यूसर थीं।
आईसीयू में थे इरफान खान
इरफान खान को कोलोन इनफेक्शन के कारण कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह पिछले दो दिन से आईसीयू में थे। इरफान खान के परिवार की तरफ से आए बयान में कहा- 'हमें दुख हो रहा है कि आज के दिन हम उनके जाने की खबर आपको बता रहे हैं।'
परिवार ने कहा- 'इरफान खान एक मजबूत शख्स थे। वह आखिरी वक्त तक लड़े थे। जो भी उनके करीब था उन्हें वह प्रेरणा देते थे। साल 2018 में कैंसर की खबर मिलने के बाद, उन्होंने कई जंग लड़ी। आज वह पीछे अपनी विरासत छोड़ गए हैं।'