- मुरादाबाद में कोरोना वॉरियर्स पर हुई पत्थरबाजी से जावेद अख्तर नाराज हैं।
- शबाना आजमी ने जावेद अख्तर का एक वीडियो पोस्ट किया है।
- जावेद अख्तर ने वीडियो में आगे कहा- 'ये बहुत ही नासमझी की बात है कि आप उन पर हमला कर रहे हैं।'
मुंबई. देश के कई इलाकों में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टर्स पर पथराव की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस पर अब सलमान खान के बाद जावेद अख्तर ने वीडियो पोस्ट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
शबाना आजमी ने जावेद अख्तर का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह कह रहे हैं- 'दोस्तो, देश इस वक्त बड़ी मुश्किल से गुजर रहा है। हमें इस संकट से लड़ने के लिए एक होना होगा। हमारे बीच अगर एकता नहीं होगी और एक दूसरे पर ही शक करेंगे तो लड़ेंगे कैसे?
वीडियो में जावेद अख्तर आगे कहते हैं- 'अरे उन डॉक्टर्स को सलाम करें, जो अपनी जिंदगी को रिस्क में रखकर हमारा इलाज कर रहे हैं। आप सभी का टेस्ट कर रहे हैं। टेस्ट से ही तो पता चलेगा कि आपको वो बीमारी है या नहीं और अगर टेस्ट पॉजिटिव निकला तो आपका इलाज होगा।'
मुस्लिम समुदाय से की ये अपील
जावेद अख्तर ने वीडियो में आगे कहा- 'ये बहुत ही नासमझी की बात है कि आप उन पर हमला कर रहे हैं। मैं सुन रहा हूं कि कई जगह किसी वर्ग की दुकान बंद कर दी गई है। उनका ठेला पलट दिया है और उन्हें मारकर भगा दिया है।'
बकौल जावेद अख्तर- 'ऐसे एकता नहीं होती है। हमें एक दूसरे का साथ देना होगा।' वहीं, जावेद अख्तर ने मुस्लिम समुदाय से भी अपील की है। जावेद ने कहा- ' अभी रमजान आ रहा है ऐसे में मैं अपने मुस्लिम भाइयों से कहना चाहूंगा कि आप जरूर इबात करें। हालांकि, किसी दूसरे को कोई दिक्कत ना हो।'
जावेद अख्तर बोलें- न जाएं मस्जिद में
वीडियो में जावेद अख्तर ने कहा-' आप लोग घर के अंदर ही इबादत कर सकते हैं। आप मस्जिद में मत जाएं. क्योंकि घर भी तो उन्होंने बनाया है न। ख्याल रखिए कि आपकी बातों से दूसरों के दिल में कोई गलत बात ना आए।'
जावेद अख्तर वीडियो के आखिर में देशवासियों से अपील करते हैं। वह कहते हैं कि- 'मैं बाकी देशवासियों से कहूंगा कि आप सभी एक दूसरे पर विश्वास रखिए और एक दूसरे का साथ दीजिए।' आपको बता दें कि यूपी के मुरादाबाद में डाक्टर्स पर पत्थरबाजी की थी।