लाइव टीवी

Kangana Ranaut का सीएम उद्धव ठाकरे पर पलटवार- किसने बनाया महाराष्ट्र का ठेकेदार? खुद पर आनी चाहिए शर्म

Updated Oct 26, 2020 | 10:45 IST

Kangana Ranaut Uddhav Thackrey: कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर पलटवार किया है। कंगना ने कहा कि उद्धव ठाकरे देश को विभाजित कर रहे हैं। वह बर्ताव कर रहे हैं कि जैसे वह महाराष्ट्र के मालिक हैं..

Loading ...
Kangana Ranaut, Uddhav Thackrey
मुख्य बातें
  • महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने दशहरा के मौके पर कंगना पर निशाना साधा था।
  • कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर सीएम पर पलटवार किया है।
  • कंगना ने लिखा किसने उन्हें महाराष्ट्र का ठेकेदार बनाया है।

मुंबई. कंगना रनौत और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बीच जुबानी जंग काफी वक्त से चल रही है। दशहरा के मौके पर उद्धव ठाकरे ने कंगना रनौत पर निशाना साधा था। अब कंगना ने पलटवार किया है। कंगना ने कहा कि उन्हें किसने महाराष्ट्र का ठेकेदार बनाया है।

कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा, 'सीएम की हिम्मत तो देखें जो देश को विभाजित कर रहे हैं। वह केवल जनता के एक सेवत हैं। उन्हें किसने महाराष्ट्र का ठेकेदार बनाया है?   

कंगना रनौत आगे लिखती हैं, 'उनसे पहले कोई और इस कुर्सी पर था और जल्द ही कोई दूसरा राज्य की सेवा करने के लिए आएगा। वह ऐसा क्यों बर्ताव कर रहे हैं कि जैसा वह महाराष्ट्र के मालिक हैं?'

कंगना ने लिखा, 'आनी चाहिए शर्म'
कंगना ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ' सीएम आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए, लोगों के सेवक होने के बावजूद ऐसे छोटे-मोटे झगड़ों में उलझ रहे हैं। आप अपनी ताकत का इस्तेमाल उन लोगों की बेइज्जती और अपमानित करने में कर रहे हैं, जो आपसे सहमत नहीं हैं।' 

कंगना आगे लिखती हैं, 'आप इस कुर्सी के लायक नहीं हैं, जो आपने गंदी राजनीति करके हासिल की है।' वहीं, हिमाचल प्रदेश पर उद्धव ठाकरे के कमेंट पर कंगना ने लिखा, 'लीडर होने के बावजूद आपके इतने नफरत भरे, और बिना जानकारी वाले विचार उस राज्य के लिए हैं, जो भगवान शिव और मां पार्वती का निवास स्थान है।'

क्या कहा था उद्धव ठाकरे ने 
अभिनेत्री कंगना रनौत पर परोक्ष निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग रोजी-रोटी के लिए मुंबई आते हैं और शहर को पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) बोलकर उसे गाली देते हैं।

ठाकरे ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अपने बेटे आदित्य ठाकरे पर लग रहे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, 'बिहार के बेटे को न्याय के लिए शोर मचा रहे लोग महाराष्ट्र के बेटे के चरित्र हनन में लगे हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।