- कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपने आलोचकों का जवाब दिया है।
- कंगना रनौत ने उर्मिला मातोंडकर के पुराने बयान को याद दिलाया है।
- कंगना रनौत ने कहा है कि जब मुझे रुदाली कहा था तो सब चुप थे।
मुंबई.उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कहने के बाद कंगना रनौत की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। स्वरा भास्कर, अनुभव सिन्हा समेत कई सेलेब्स ने कंगना पर निशाना साधा है। अब मणिकर्णिका की एक्ट्रेस ने उर्मिला के पुराने बयान के जरिए आलोचकों को जवाब दिया है।
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'फेमिनिज्म (नारीवाद) तब कहा था जब उर्मिला मातोंडकर ने मुझे रुदाली और प्रॉस्टीट्यूट तक कहा था? आप फर्जी फेमिनिस्टों पूरी नारी जाति के लिए एक शर्म हैं।'
कंगना आगे लिखती हैं- 'आपको पता है कि इंसान का सिर्फ शरीर ही नहीं होता है। हमारी एक इमोशनल,मेंटल और मानसिक बॉडी भी होती है। रेप केवल सेक्स नहीं होता है।' दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा- 'मैं एक क्षत्राणी हूं। सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज बुलंद करती रहूंगी।'
सनी लियोनी पर भी किया ट्वीट
कंगना रनौत ने सनी लियोनी के जरिए भी अपने बयान का बचाव किया है। कंगना लिखती हैं- 'लिबरल ब्रिगेड ने एक वक्त पर बड़े राइटर को लिंच कर दिया था जब उन्होंने कहा था कि सनी लियोनी हमारी रोल मॉडल नहीं होनी चाहिए।'
कंगना अपने ट्वीट में आगे लिखती हैं-'सनी को इंडस्ट्री और पूरे भारत ने बतौर एक आर्टिस्ट ने स्वीकार किया था। अचानक फर्जी फेमिनिस्टों ने पॉर्नस्टार को किसी अपमानजनक शब्द जैसा बना दिया है।'
उर्मिला पर की थी ये टिप्पणी
Times Now के प्रोग्राम Frankly Speaking में कंगना रनौत ने कहा था- 'उर्मिला मातोंडकर सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं। वो अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी जाती, वो किस चीज के लिए जानी जाती हैं? सॉफ्ट पॉर्न करने के लिए। तो अगर उन्हें टिकट मिल सकती है तो मुझे भी टिकट मिल सकती है।'
कंगना आगे कहती हैं- 'उर्मिला मातोंडकर जी का कहना है कि मैं बीजेपी की टिकट पाने के लिए ऐसा कर रही हूं। मेरे लिए टिकट पाना मुश्किल बात नहीं है। मुझे इसके लिए अपनी जिंदगी से खेलने और प्रॉपर्टी बर्बाद करने की जरूरत नहीं है।'