- हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक ने सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म पर पोस्ट लिखा था।
- सलमा हायेक के पोस्ट पर कंगना रनौत ने कमेंट किया है।
- कंगना ने लिखा कि भारत में भक्ति का मजाक बनाया जाता है।
मुंबई. हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक ने पिछले दिनों माता लक्ष्मी की फोटो शेयर की थी। इस फोटो के साथ उन्होंने मेडिटेशन पर पोस्ट लिखा था। अब कंगना रनौत ने लिखा है कि भारत में कई लोग भक्ति का मजाक बनाते हैं।
कंगना ने ट्वीट कर लिखा- 'मुझे उम्मीद नहीं थी, लेकिन चाहे वह किसी भी धर्म या नस्ल के हो वह कृष्ण, शिव और देवी के भक्त मिलते हैं। कई लोग राम से प्यार करते हैं या फिर भगवत गीता को फॉलो करते हैं।'
कंगना रनौत आगे लिखती हैं- 'भारत में लेकिन, कई सारी दुखी आत्मा है जो भक्ति का मजाक बनाते हैं। साफ दिखाता है कि हम वो लोग नहीं है जो भक्ति को चुनते हैं। हम वो लोग हैं जिसे भक्ति चुनती है।'
सलमा हायेक ने लिखा था पोस्ट
हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक ने माता लक्ष्मी की फोटो के साथ लिखा- 'मां लक्ष्मी जी आंतरिक सुंदरता की प्रेरणा देती हैं। जब मैं अपनी आंतरिक सुंदरता से जुड़ना चाहती हूं तो मैं मां लक्ष्मी का ध्यान करती हूं और योग करती हूं।'
सलमा हायेक ने आगे लिखा- 'मां लक्ष्मी हिंदू धर्म में धन, सौभाग्य, प्रेम, सुंदरता, माया, आनंद और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती हैं। उनकी छवि आनंद देती है। आनंद आपकी आंतरिक सुंदरता का सबसे प्रमुख कारण है।’
थलाइवी की शेयर की फोटो
कंगना रनौत इन दिनों तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक थलाइवी की शूटिंग कर रही हैं। कंगना ने शेड्यूल पूरा होने के बाद सेट पर से फोटो शेयर की थी। इसमें वह हू ब हू जयललिता जैसी लग रही हैं।
कंगना ने फोटो के साथ लिखा- 'जया मां के आशीर्वाद से हमने थलाइवी का एक और शेड्यूल पूरा कर लिया है। कोरोना के बाद कई चीजें बदल गई हैं लेकिन एक्शन के बीच में और कट के पहले कुछ नहीं बदला।'