- एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अपने बयान के कारण चर्चा में रहती हैं।
- कंगना ने ट्वीट कर खुद को पहली बागी राजपूत महिला बताया है।
- कंगना ने बताया कि एक बार उनके पिता ने उन पर हाथ उठाने की कोशिश की।
मुंबई. कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अपने बयान को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। कंगना रनौत ने खुद को पहली विद्रोही राजपूत महिला बताया है। कंगना ने कहा कि 15 साल की उम्र में उनके पिता ने उन पर हाथ उठाने की कोशिश की थी।
कंगना ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा, मेरे पिता के पास लाइसें वाली राइफल और बंदूके हैं। बचपन में वह डांटते नहीं दहाड़ते थे। उनकी केवल आवाज से ही मेरी पसलियां कांपने लगती थीं।
कंगना रनौत अपने पोस्ट में आगे लिखती हैं, 'जवानी के दिनों में मेरे पिता अपने कॉलेज में गैंग वॉर करवाने के लिए मशहूर थे। इस कारण से उन्हें गुंडा माना जाता था।'
15 साल की उम्र में बनीं बागी
कंगना रनौत ने आगे कहा, 'मैंने 15 साल की उम्र में उनसे लड़ाई की थी। इसके बाद घर छोड़ दिया था। ऐसे में, मैं 15 साल की उम्र में पहली बागी राजपूत महिला बन गई थी।'
कंगना अपने दूसरे ट्वीट में लिखती हैं,- मेरे पिता मुझे दुनिया का बेस्ट डॉक्टर बनाना चाहते थे। उन्होंने मुझे सबसे बेहतरीन शिक्षा दी। जब मैंने स्कूल जाने से इंकार किया तो उन्होंने मुझे थप्पड़ मारने की कोशिश की।'
पापा से कहा- आपको पलटकर थप्पड़ मारुंगी
कंगना ट्वीट में लिखती हैं, 'पिता ने जब मुझ पर हाथ उठाया तो मैंने उनका हाथ पकड़ लिया। मैंने उनसे कहा, 'अगर आप मुझ पर हाथ उठाओगे तो पलटकर मैं भी आप पर हाथ उठाऊंगी।'
कंगना आगे लिखती हैं, 'चिल्लर इंडस्ट्री को लगता है कि सफलता मेरे सिर पर चढ़ गई है और वह मुझे ठीक कर सकते हैं। मैं हमेशा से ही बागी थी। सफलता के बाद मेरी आवाज बुलंद होते गई। इतिहास गवाह है जिसने मुझे ठीक करने की कोशिश की, मैंने उसे ठीक कर दिया।'