लाइव टीवी

कंगना रनौत ने दी चुनौती- 'अगर कोई साबित कर दे ये बात, हमेशा के लिए छोड़ दूंगी सोशल मीडिया'

Updated Sep 18, 2020 | 06:59 IST

कंगना रनौत सोशल मीडिया पर हमलावर हो रही है। कंगना ने कहा है कि उन्हें सभी लोग लड़ाकू कह रहे हैं। अब कंगना ने चुनौती दी है कि अगर कोई साबित कर दें कि तो हमेशा के लिए ट्विटर छोड़ देंगी।

Loading ...
Kangana Ranaut
मुख्य बातें
  • कंगना रनौत सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स और महाराष्ट्र सरकार पर हमला कर रही हैं।
  • कंगना ने नए ट्वीट में चुनौती दी है।
  • कंगना ने कहा कि लोग उन्हें लड़ाकू समझते थे।

मुंबई. कंगना रनौत सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड सेलेब्स पर हमला कर रही हैं। कंगना ने अब चुनौती दी है कि अगर उनकी कोई एक गलती साबित कर दे तो वह ट्विटर को हमेशा के लिए छोड़ देंगी। 

कंगना ने ट्वीट कर लिखा- 'मुझे सब लड़ाकू समझ रहे हैं लेकिन, ये सच नहीं है। मेरा रिकॉर्ड है कि लड़ाई की शुरुआत मैंने नहीं की है। अगर कोई साबित कर दें तो मैं ट्विटर को छोड़ दूंगी। मैंने लड़ाई शुरू नहीं की है पर खत्म करुंगी।'

कंगना रनौत अपने ट्वीट में आगे लिखती हैं- 'भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि जब कोई आपसे लड़ने की चुनौती दें तो आप उसे इंकार न करें।' कंगना ने दूसरे ट्वीट में अपने टूटे हुए घर की फोटोज शेयर कर लिखा-'यें बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्म सम्मान का और मेरे भविष्य का।'

अनुराग कश्यप से हुई तू-तू, मैं-मैं 
कंगना रनौत की डायरेक्टर अनुराग कश्यप से जमकर बहस  हुई। अनुराग ने कंगना के ट्वीट के जवाब में लिखा-'बस एक तू ही है बहन इकलौती मणिकर्णिका । तू ना चार पांच को ले के चढ़ जा चीन पे। देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं।' 

अनुराग कश्यप ट्वीट में आगे लिखते हैं- 'दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। तेरे घर से एक दिन का सफर है बस LAC का । जा शेरनी। जय हिंद।'

कंगना ने दिया ये जवाब
अनुराग कश्यप के ट्वीट के जवाब में कंगना ने लिखा- 'ठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूं आप अगले ओलिम्पिक्स में चले जाना, देश को गोल्ड मेडल्स चाहिए। हा हा हा यह सब कोई बी ग्रेड फिल्म नहीं है जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मेटफॉर्ज को लिटरली लेने लगे, इतने मंदबुद्धि कब से हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफी चतुर थे।'

कंगना ने इससे पहले ट्वीट कर लिखा था- 'मैं एक क्षत्राणी हूं। सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी। मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी! जय हिंद ।'
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।