- एक्टर यश की फिल्म केजीएफ 2 की ताबड़तोड़ कमाई जारी।
- फिल्म रिलीज के 13वें दिन भी हुई अच्छी कमाई।
- जानें फिल्म ने दूसरे मंगलवार को कितने करोड़ रुपये कमाए।
KGF 2 Box Office Collection Day 13: कन्नड़ सुपरस्टार यश की हालिया रिलीज फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म लगातार कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। फिल्म रिलीज के दूसरे सोमवार को भी उसे दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और रिलीज के केवल 12 दिनों में ही 900 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया। माना जा रहा है कि फिल्म जल्द ही आरआरआर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ें तक पहुंचने में कामयाब होगी। मालूम हो कि आरआरआर ने 1100 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें: केजीएफ 2 ने 11वें दिन लगाई ट्रिपल सेंचुरी, क्या तोड़ेगी दंगल का ये रिकॉर्ड?
13वें दिन की कमाई
फिल्म ने हिंदी वर्जन के जरिए अब तक 340 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को भी फिल्म ने अच्छी कमाई की। जानकारी के मुताबिक दूसरे मंगलवार को फिल्म की हिंदी वर्जन की कमाई 7.50 करोड़ रुपये रही। मालूम हो कि इससे पहले रिलीज के दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 11.56 करोड़ रुपये, शनिवार को 18.25 करोड़ रुपये, रविवार को 22.68 करोड़ रुपये और सोमवार को 8.28 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि माना जा रहा है कि हिंदी के जरिए फिल्म का 400 करोड़ के आंकड़ें को छूना थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि रनवे 34 और हीरोपंति 2 जैसी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं।
11 दिन में कमाए 300 करोड़ रुपये
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 50 करोड़ रुपये, दो दिन में 100 करोड़ रुपये, चार दिन 150 करोड़ रुपये, पांच दिन में 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। केजीएफ 2 ने छठे दिन 225 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं, छठे दिन फिल्म की कुल कमाई 225 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी। इसके बाद नौ दिन में फिल्म ने 275 करोड़ रुपये और 11 दिन में बॉक्स ऑफिस पर ट्रिपल सेंचुरी लगा दी थी। साल 2019 के बाद केजीएफ 2 पहली फिल्म है, जिसने 300 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। मालूम हो कि फिल्म ने 4 दिन में फिल्म ने दुनियाभर में 540 करोड़ का कलेक्शन किया था।
ये भी पढ़ें: KGF Chapter 2 के लिए यश ने लिए इतने करोड़, जानें संजय दत्त और रवीना टंडन की कितनी है फीस
फिल्म ने तोड़ा ये रिकॉर्ड
केजीएफ- 2 ने फिल्म बाहुबली: द कॉन्क्लूजन की ओपनिंग कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। केजीएफ- 2 की पहले दिन की कमाई 134.50 करोड़ रुपये थी जबकि बाहुबली: द कॉन्क्लूज ने 50 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी। हिंदी वर्जन में केजीएफ-2 की पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये रही। वहीं दो दिन में हिंदी वर्जन के जरिए फिल्म ने 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था।