- केजीएफ 2 की बॉक्स ऑफिस पर कमाई लगातार जारी है।
- केजीएफ 2 ने 24वें दिन भी शानदार कमाई की है।
- फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 24: केजीएफ चैप्टर 2 400 करोड़ रुपए में शामिल होने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। शनिवार को फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। वहीं, चौथे शनिवार को भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। इसके बाद भी फिल्म की कमाई लगातार जारी है। फिल्म चौथे वीकेंड के बाद तक 412 से लेकर 414 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है।
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक चौथे शनिवार भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। शुरुआती अनुमान के अनुसार चौथे शनिवार फिल्म के हिंदी वर्जन ने छह से आठ करोड़ रुपए ( KGF chapter 2 box office collection Day 24) तक का कलेक्शन कर लिया है। इससे पहले केजीएफ 2 ने चौथे शुक्रवार 3.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 23वें दिन फिल्म 400 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई थी। फिल्म की कमाई को आईपीएल 2022 और हर हफ्ते नई रिलीज से कोई फर्क नहीं पड़ा। ऐसे में केजीएफ 2 की नजर अब 500 करोड़ के कलेक्शन पर है, जिसमें केवल अभी तक बाहुबली 2 ही पहुंच सकी है।
वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1100 करोड़ के पार (KGF chapter 2 box office collection worldwide)
केजीएफ 2 के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 1107 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया। ऐसे में फिल्म ने आरआरआर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इसके अलावा एक हजार करोड़ रुपए का कलेक्शन करने वाली ये चौथी फिल्म भी बन गई है। इससे पहले हजार करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्में हैं- दंगल, बाहुबली 2, आरआरआर। फिल्म ने अभी तक वर्ल्ड वाइड 185 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है। वहीं, भारत में फिल्म के सभी वर्जन ने 922 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
इन फिल्मों से मिलेगी टक्कर
केजीएफ 2 को इस हफ्ते मार्वल की फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस से टक्कर मिल रही है। डॉक्टर स्ट्रेंज ने पहले दिन 27.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
केजीएफ 2 को इस हफ्ते रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार से भी चुनौती मिलने वाली है। जयेशभाई जोरदार 13 मई 2022 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट शालिनी पांडे हैं।