- मेजर के कलेक्शन में दूसरे दिन आया बड़ा उछाल।
- हिंदी पट्टी में फिल्म की कमाई 50 फीसदी बढ़ी।
- मेजर के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 96 लाख रुपए का कलेक्शन किया।
Major Box Office Collection Day 2: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के हीरो एनएसजी कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन्न की बायोपिक मेजर की कमाई में दूसरे दिन जबरदस्त उछाल आया है। फिल्म ने पहले दिन वर्ल्ड वाइड 13 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में साढ़े तीन करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म को अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज, कमल हासन की फिल्म विक्रम से टक्कर मिल रही है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक मेजर के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 1.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने (Major Box Office Collection second day) 1.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म की कुल कमाई 2.61 करोड़ रुपए हो गई है। हालांकि, फिल्म का तेलुगु वर्जन अच्छा कलेक्शन कर रहा है। पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन की कमाई में उछाल आया है, लेकिन इतना काफी नहीं है। फिल्म को तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर गति पकड़नी होगी।फिल्म को दूसरे दिन माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल सकता है। फिल्म को क्रिटिक ने काफी अच्छे रिव्यू दिए हैं।
Also Read: Major Movie Review & Ratings
विक्रम से मिल रही है टक्कर
मेजर फिल्म को कमल हासन की फिल्म विक्रम (Vikaram Movie) से टक्कर मिल रही है, जो बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 58 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलुगु भाषी राज्य में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। फिल्म इसी हफ्ते थालापति विजय की फिल्म बीस्ट के लाइफटाइम कलेक्शन 65.45 करोड़ को पीछे छोड़ देगी। विक्रम भारत के अलावा विदेश में भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने दो दिन में 100 करोड़ वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया है।
फिल्म में आदिवि शेष मेजर संदीप उन्नीकृष्णन्न के रोल में हैं। इसके अलावा सई मांजरेकर ने संदीप उन्नीकृष्णन्न की वाइफ ईशा का रोल निभाया है। वहीं, प्रकाश राज ने मेजर संदीप उन्नीकृष्णन्न के पिता और एक्ट्रेस रेवती ने शहीद मेजर की मम्मी का रोल निभाया है।