- गुलशन कुमार हत्याकांड का आरोप म्यूजिक डायरेक्टर नंदीम सैफी पर लगा था।
- नंदीम सैफी ने कहा है कि उन्हें फंसाया गया है।
- नंदीम सैफी के मुताबिक वह भारत आकर अपनी बेगुनाही साबित करना चाहते हैं।
मुंबई. साल 1997 में टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की हत्या ने फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। इस हत्या का आरोप नदीम पर आया था। हालांकि, इस मामले में बाद में वह बरी हो गए थे। अब नदीम ने कहा है कि वह भारत वापस लौटकर खुद को बेगुनाह साबित करना चाहते हैं।
नदीम ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस पूरे मामले में फंसाया गया है। बकौल नदीम, 'मैंने सोचा था कि जल्द ही ये सारी गलतफहमी दूर हो जाएगी। पापाजी (गुलशन कुमार) मेरे बड़े भाई जैसे थे, जो मुझे बहुत प्यार करते थे। मैं भारत लौटना चाहता हूं और अपनी बेगुनाही को साबित करना चाहता हूं लेकिन, ये नहीं हुआ। हालांकि, मुझे भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।'
साजिश के तहत फंसाया
नदीम आगे कहते हैं, 'मुझे केस में फंसाने की साजिश रची गई। ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट, सेशन कोर्ट जज, हाउस ऑफ लॉर्ड्स और माननीय जस्टिस एम.एल. ताहिल्यानी ने तक माना था कि मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं। जिन अधिकारियों ने मुझे फंसाया उन पर कई आरोप थे। मेरे साथ अन्याय हुआ है। मुझे टारगेट किया गया और मुझ पर मुकदमा चलाया गया था।'
मेरे गाने देशभक्ति के प्रतीक
नंदीम ने कहा कि उन्हें दुख है कि उनका नाम अंडरवर्ल्ड के साथ जोड़ा गया। हालांकि, उन्हें गर्व है कि उनके गाने देशभक्ति के प्रतीक हैं। परदेस का गाना 'आइ लव माय इंडिया' बहुत अच्छा बना, जो बताते हैं भारत और उसकी आत्मा क्या है।'
म्यूजिक डायरेक्टर के मुताबिक, 'मैं आज भी धुन बनाता हूं। मेरी वाइफ सुल्ताना मुझसे इन धुनों को टेप करने के लिए कहती हैं। मेरे पास आज भी बहुत म्यूजिक है। इंशा अल्लाह उन्हें जल्द ही लोगों को सुनने का मौका मिलेगा।'