लाइव टीवी

फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी गिरफ्तार, NCB ने घर पर बरामद किया ड्रग्स

Film Producer Firoz Nadiadwala
Updated Nov 08, 2020 | 19:18 IST

NCB Raid at Firoz Nadiadwala's Residence: हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी जैसी कई फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाले निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के घर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने छापा मारा है।

Loading ...
Film Producer Firoz NadiadwalaFilm Producer Firoz Nadiadwala
फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला
मुख्य बातें
  • बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर के घर एनसीबी ने मारी रेड
  • निर्माता के घर से बड़ी मात्रा में नशा बरामद होने की खबर
  • जल्द फिरोज नाडियाडवाला को समन भेजेगी जांच एजेंसी

मुंबई: बॉलीवुड से जुड़े कथित ड्रग्स मामले की जांच के बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में कई स्थानों पर रविवार को छापेमारी की है। इस दौरान बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियाडवाला का घर भी इन जगहों में से एक था, जिन पर आज एनसीबी के अधिकारियों ने छापा मारा और अधिकारियों ने फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

मुंबई में फिरोज नाडियाडवाला के घर पर एक कथित ड्रग मामले के सिलसिले में तलाशी ली गई है। अन्य कुछ रिपोर्ट्स से यह भी पता चला है कि ड्रग्स बरामद होने के बाद निर्माता को एंटी-ड्रग्स एजेंसी द्वारा समन भेजा गया है जबकि पत्नी से अधिकारियों ने पूछताछ की। मादक पदार्थ से संबंधित मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने फिल्म प्रोड्यूसर की पत्नी की गिरफ्तारी की जानकारी दी।

जिस समय छापा मारने के लिए एनसीबी की टीम पहुंची उस दौरान फिल्म निर्माता अपने घर पर मौजूद नहीं थे। फिरोज नाडियाडवाला ने 'हेरा फेरी ’, 'फिर हेरा फेरी’, 'आवारा पागल दीवाना’, 'मैनी वेलकम’, 'फूल एंड फाइनल' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्माण किया है।

लगातार NCB के रडार पर बॉलीवुड:

इस बीच बता दें कि बॉलीवुड लगातार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के रडार पर बना हुआ है। आज की कार्रवाई से पहले 7-8 नवंबर की रात को जांच एजेंसी ने कई ड्रग पैडलर्स के घर पर भी छापेमारी की थी और कई लोगों को हिरासत में लिया था।

इसके अलावा एनडीपीएस की विशेष अदालत ने कथित ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण की पूर्व-मैनेजर करिश्मा प्रकाश की अग्रिम जमानत याचिका को भी 10 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है।

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार आज एनसीबी ने मुंबई के मलाड, अंधेरी, लोखंडवाला, खारघर और कोपरखैरने में छापे मारे हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।