लाइव टीवी

Netflix ott series: 'दिल्ली क्राइम', 'जामतारा' और 'मसाबा मसाबा' का आ रहा सीजन 2, नेटफ्लिक्स ने की घोषणा

Netflix new Announcement
Updated Jul 16, 2022 | 06:39 IST

2022 में 'दिल्ली क्राइम', 'मसाबा मसाबा', 'जामतारा', 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' जैसे लोकप्रिय शो के दूसरे सीजन जल्द आने वाले हैं।

Loading ...
Netflix new AnnouncementNetflix new Announcement
Netflix new Announcement
मुख्य बातें
  • क्राइम थ्रिलर जॉनर में लोकप्रिय सीरीज में दिल्ली क्राइम का नाम जरूरत आता है।
  • वेबसीरीज 'जामतारा: सबका नंबर आएगा' का भी नया सीजन जल्द आने वाला है।
  • मसाबा गुप्ता और नीना गुप्ता अभिनीत 'मसाबा मसाबा' का नया सीजन अनाउंस कर दिया गया है।

मशहूर और लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने इस साल आने वाली अपनी प्रमुख सीरीज के नए सीजन की घोषणा कर दी है। 2022 में 'दिल्ली क्राइम', 'मसाबा मसाबा', 'जामतारा', 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' जैसे लोकप्रिय शो के दूसरे सीजन जल्द आने वाले हैं। नेटफ्लिक्स ने बाकायदा सोशल मीडिया पर नए सीजन अनाउंस किए हैं। इन शोज के पहले सीजन काफी हिट रहे थे और दूसरे सीजन की जबरदस्त तरीके से डिमांड फैंस ने की थी।  

दिल्ली क्राइम

क्राइम थ्रिलर जॉनर में लोकप्रिय सीरीज में दिल्ली क्राइम का नाम जरूरत आता है। इसके नए सीजन में अनुभवी पुलिस अधिकारी डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी और उनकी विश्वसनीय टीम भारत की एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार विजेता सीरीज, 'दिल्ली क्राइम' के दूसरे सीजन के साथ लौट रही है और कुछ महत्वपूर्ण केस सुलझाने वाली है। यह सीजन भी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इस सीजन में शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, अनुराग अरोड़ा, यशस्विनी दयामा, सिद्धार्थ भारद्वाज, गोपाल दत्त, डेन्जि़ल स्मिथ, तिलोत्तमा शोम, जतिन गोस्वामी, व्योम यादव और अंकित शर्मा जैसे सितारे नजर आएंगे। 

'जामतारा: सबका नंबर आएगा'

वेबसीरीज 'जामतारा: सबका नंबर आएगा' का भी नया सीजन जल्द आने वाला है। भारत के सबसे बड़े घोटाले की कहानी इस सीजन में नजर आएगी। स्पर्श श्रीवास्तव, अंशुमन पुष्कर, मोनिका पंवार, अमित सियाल, दिब्येंदु भट्टाचार्य, अक्ष परदासनी और सीमा पाहवा ने इस सीजन में अहम रोल निभाए हैं। 

मसाबा मसाबा

फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता और अभिनेत्री नीना गुप्ता अभिनीत 'मसाबा मसाबा' का नया सीजन अनाउंस कर दिया गया है। 'हसल बनाम हार्ट' की थीम की खोज करते हुए इस सीजन में नीना और मसाबा नजर आएंगी। इस अलग तरह के शो का पहला सीजन काफी पसंद किया गया था। 

फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स

बॉलीवुड सेलेब्स की रीयल लाइफ में झांकना किसे पसंद नहीं होता। ये सब जानने का मौका हमें दिया नेटफ्लिक्स (Netflix) की वेब सीरीज Fabulous Lives of Bollywood Wives। इस सीरीज में स्टार्स की निजी जिंदगी में झांकने का मौका दिया गया है। महीप कपूर (Maheep Kapoor), भावना पांडे (Bhavana panday), नीलम कोठारी (Neelam Kothari) और सीमा सचदेवा (Seema Sachdeva) ने पहले सीजन में कमाल कर दिया था और अब इसका दूसरा सीजन आने वाला है। इसका टीजर भी शेयर कर दिया गया है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।