लाइव टीवी

Ott Round Up: मनी हिस्ट, ब्लैक विडो से हेलमेट तक, ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हुई ये फिल्में, वेब सीरीज

OTT Round Up
Updated Sep 05, 2021 | 17:30 IST

Ott Round Up: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई थी। ब्लैड विडो डिज्नी प्लस और मनी हिस्ट का पांचवा सीजन आया। जानिए इस हफ्ते रिलीज होगी कौन सी फिल्में और वेबसीरीज...

Loading ...
OTT Round UpOTT Round Up
OTT Weekly Round Up
मुख्य बातें
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म में इस हफ्ते ब्लैक विडो और मनी हिस्ट का पांचवा सीजन रिलीज हुआ।
  • जी5 पर इस हफ्ते प्रनूतन बहल और आपारशक्ति खुराना की हेलमेट रिलीज हुई।
  • अमेजन प्राइम पर अगले हफ्ते मुंबई डायरीज रिलीज होगी।

मुंबई. ओटीटी प्लेटफॉर्म में इस हफ्ते हॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज छाई रही।नेटफ्लिक्स पर क्राइम थ्रिलर मनी हिस्ट का तीसरा सीजन इस हफ्ते रिलीज हो गया है। इसके अलावा मार्वल स्टूडियोज की ब्लैक विडो रिलीज हो गई है। वहीं, अगले हफ्ते अमेजन प्राइम पर मुंबई डायरीज 26/11 रिलीज होगी। 

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मार्वल स्टूडियोज की फिल्म ब्लैक वीडोज रिलीज हो गई है। फिल्म में आखिरी बार स्कार्लेट जोहांसन ब्लैक विडो के रोल में नजर आई हैं। इसके अलावा डीना मोरियो प्रोडक्शन की  फिल्म जी5 हेलमेट रिलीज हुई। आपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, अशीष वर्मा और  प्रनूतन बहल अहम रोल में हैं। फिल्म की कहानी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स पर फोकस करती है। फिल्म राजकुमार राव, मौनी रॉय की मेड इन इंडिया की याद आएगी।   

HelmetFilm(2021)On-lineOnZEE5|Forged|LaunchDate-THEMEABNI

मनी हिस्ट ने किया निराश 
मनी हिस्ट का पांचवां सीजन रिलीज हो गया है। हालांकि, पिछले सीजन की तुलना में इस सीजन ने निराश किया है। मनी हीस्ट में इस बार पांच एपिसोड हैं। पहले एपिसोड की शुरुआत वहीं से होती है जहां चौथा सीजन खत्म हुआ था। पुलिस के चंगुल से बचते हुए प्रोफेसर अपनी हर जंग जीतने में कामयाब हुआ है। आपको बता दें कि ‘मनी हीस्ट’ की कहानी कुछ चोरों की है। इन चोरों को दुनिया के मशहूर शहरों के नाम से बुलाया जाता है।

इस हफ्ते रिलीज होंगी ये सीरीज
अमेजन प्राइम में नौ सितंबर को मुंबई डायरीज 26/11 रिलीज होने जा रही है। इस वेब सीरीज की कहानी साल 2008 के मुंबई हमले की है। ट्रेलर में दिखाया है कि कैसे कामा अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीजों की जान बचाई थी। 

मुंबई डायरीज में मोहित रैना, कोणकणा सेन शर्मा, श्रेया धनवंतरी अहम रोल में हैं। इसके अलावा जी5 पर क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है और ऋचा चड्ढा की कैंडी रिलीज होने जा रही है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।