लाइव टीवी

OTT Weekly Round Up: माधुरी दीक्षित ने किया डिजिटल डेब्यू, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये वेब सीरीज

The Fame Game
Updated Feb 27, 2022 | 11:48 IST

OTT News of the week: ओटीटी प्लेटफॉर्म में इस हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई। माधुरी दीक्षित ने वेब सीरीज द फेम गेम के जरिए वापसी की। हुमा कुरैशी की वेब सीरीज मिथ्या रिलीज हुई। जानिए ओटीटी की इस हफ्ते की बड़ी खबरें।

Loading ...
The Fame GameThe Fame Game
The Fame Game
मुख्य बातें
  • माधुरी दीक्षित ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज से वापसी की है।
  • हुमा कुरैशी की वेब सीरीज मिथ्या रिलीज हो गई है।
  • बॉबी देओल की वेब सीरीज लव स्टोरी जी5 पर रिलीज हुई।

OTT Weekly News 27 Feb 2022: बॉलीवुड में इस हफ्ते जहां आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने पहले दिन जबरदस्त कलेक्शन किया। वहीं, थिएटर खुलने के बावजूद ओटीटी प्लेटफॉर्म में कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई। इस हफ्ते माधुरी दीक्षित ने अपना डिजिटल डेब्यू किया। माधुरी दीक्षित की पहली वेब सीरीज द फेम गेम नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इसके अलावा जी5 पर बॉबी देओल की वेब सीरीज लव हॉस्टल 
             
माधुरी दीक्षित ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज द फेम गेम (The fame game) के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू किया है। ये एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। इसमें माधुरी एक सुपरस्टार और मां अनामिका का किरदार निभा रही हैं। सीरीज में दिखाया है कि कैसे एक एक्ट्रेस की लाइफ में उतार-चढ़ाव आते हैं। इसके अलावा सीरीज में शो बिजनेस की कड़वी सच्चाई को दिखाया है। माधुरी के अलावा वेब सीरीज में संजय कपूर, मानव कौल, लक्षवीर सरन और मुस्कान जाफरी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

WantedtobringoutallshadesofMadhuriDixitNene,says&amp#39TheFameGame&amp#39directorSriRao-TheEconomicTimes

Also Read: अंत तक सस्पेंस में रखेगी यामी गौतम की अ थर्सडे, सरकारी सिस्टम पर है जोरदार तमाचामूवी रिव्यू

बॉबी देओल की वेब सीरीज लव हॉस्टल 
आश्रम के बाद बॉबी देओल वेब सीरीज लव हॉस्टल (Love Hostel) में नजर आ रहे हैं। ये वेब सीरीज जी 5 पर रिलीज हुई है। इसमें बॉबी देओल के अलावा सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मैसी भी अहम किरदार में हैं। फिल्म 9/11 आतंकवादी हमले के बाद ऑनर किलिंग के विषय पर आधारित है। इस वेब सीरीज को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटेरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। लव हॉस्टल के अलावा हुमा कुरैशी और अवंतिका दसानी की वेब सीरीज मिथ्या (Mithiya) जी5 पर रिलीज हुई है।

इस हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में-वेब सीरीज
ओटीटी में इस हफ्ते अजय देवगन की पहली वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस (Rudra the edge of Darkness) डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर चार मार्च को रिलीज होगी। इसके अलावा कंगना रनौत का रिएलिटी शो लॉक अप 27 फरवरी से स्ट्रीम होगा। 

सोनी लिव में वेब सीरीज अनदेखी का दूसरा सीजन रिलीज होगा। इस वेब सीरीज के जरिए टीवी एक्टर नंदीश संधु डिजिटल डेब्यू करेंगे। वहीं, जी5 पर चार मार्च को सुतलियां रिलीज हो रही है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।