- कंगना रनौत का पहला रिएलिटी शो लॉक अप 27 फरवरी से स्ट्रीम होने जा रहा है।
- शो से अभी तक पांच कंटेस्टेंट्स के नाम कंफर्म हो चुके हैं।
- शो के अंदर 24x7 सभी कंटेस्टेंट्स पर नजर रखी जाएगी।
Kangana Ranaut show lock Upp: कंगना रनौत का पहला रिएलिटी शो लॉक अप 27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी और MX प्लेयर पर 24 घंटे सातों दिन स्ट्रीम हो रहा है। शो में करीब 16 सेलेब्रिटीज को 72 दिनों के लिए जेल के अंदर बंद रखा जाएगा। इस दौरान 24 घंटे, सातों दिन उन पर नजर रखी जाएगी। एकता कपूर और कंगना रनौत के शो लॉक अप के ऑन एयर होने के पहले जानें इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट।
लॉक अप शो (Lock Upp show format) का फॉर्मेट काफी हद तक बिग बॉस पर आधारित होगा। हालांकि, एकता कपूर ने कहा है कि शो पूरी तरह से होमब्रांड होगा। ये पहले कभी टीवी या ओटीटी पर नहीं देखा गया कॉन्सेप्ट होगा। शो के अंदर सेलिब्रिटीज को घर से बेघर न होने के लिए सबके सामने अपने सीक्रेट्स बताने होंगे। वहीं जेल के अंदर 24x7 सभी कंटेस्टेंट्स पर नजर रखी जाएगी। सभी लोग वही करेंगे, जो कंगना रनौत कहेंगी। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ये ओटीटी का अभी तक का सबसे विवादित शो होने जा रहा है।
Also Read: कंगना रनौत का शो 'लॉक अप' कब से हो रहा शुरू, जानें कैसे और कहां ऑनलाइन देख सकेंगे आप
ये हैं कंफर्म कंटेस्टेंट्स
लॉक अप रिएलिटी शो में कुल 16 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेने वाले हैं। इनमें से कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ गए हैं। टीवी एक्टर करण मेहरा की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस निशा रावल शो की पहली कंटेस्टेंट हैं। इसके अलावा विवादित कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी कंगना रनौत के शो में हिस्सा लेंगे। मुनव्वर अपने विवादित जोक्स के कारण जेल जा चुके हैं। वहीं, रेसलर बबीता फोगाट शो का हिस्सा रहेंगी। कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन पूनम पांडे भी कंगना के शो में नजर आएंगी। बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट करणवीर सिंह बोहरा भी इस शो का हिस्सा बनेंगे।
ऐसा है शो का ट्रेलर
ट्रेलर में कंगना एक कड़क जेलर की तरह गोल्डन ग्लिटरी आउटफिट में नजर आती हैं। वह बता रही हैं कि लॉक अप एक ऐसी जगह है, जो किसी बुरे सपने से कम नहीं है। दो कंटेस्टेंट्स जेल के अंदर लड़ते हैं तो कंगना उनके हाथ में हथकड़ी पहना देती हैं।
एकता कपूर ने कहा कि शो 'सच्चाई और विवादों से भरपूर' होगा। वहीं, कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए लिखा था, ' मेरा जेल है ऐसा, न चलेगी भाईगिरी और ना पापा का पैसा।'