लाइव टीवी

डिप्रेशन की शिकार रह चुकी हैं परिणीति चोपड़ा, दिन में 10- 10 बार रोती थीं एक्ट्रेस

Updated Aug 06, 2019 | 22:24 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में खुलासा किया कि वो डिप्रेशन की शिकार रह चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान वो दिन में 10- 10 बार रोया करती थीं और किसी से नहीं मिलती थीं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Parineeti Chopra

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जबरिया जोड़ी की प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया और इस दौरान अपनी जिंदगी से जुड़ी कई अहम बातें शेयर कीं। हाल ही में उन्होंने बताया कि वो डिप्रेशन की शिकार हो चुकी हैं।

परिणीति ने बताया कि साल 2014 का अंत से लेकर पूरा साल 2015 उनकी जिंदगी का सबसे खराब समय था। परिणीति ने बताया, 'इस दौरान दावत- ए- इश्क और किल दिल फ्लॉप साबित हुईं। इसके बाद अचानक से मेरे पास पैसा नहीं थी। मैंने उस समय तक पैसा कमाया था लेकिन मैंने एक घर खरीद लिया था और कई बड़ी इंवेस्टमेंट की थीं। इस दौरान मैं बहुत परेशा थी, मेरी जिंदगी में सब कुछ गलत हो रहा था। कुछ पॉजिटिव नजर नहीं आ रहा था।'

परिणीति ने बताया, 'मैं शेल में चली गई थी। मैंने खाना खाना बंद कर दिया था, ठीक से सोना बंद कर दिया था। उस समय मेरा कोई दोस्त नहीं था। मैंने लोगों से मिलना बंद कर दिया था। मैं जिन लोगों से संपर्क में थी उन सबसे कट गई थी, यहां तक कि अपने परिवार से भी। मैं दो हफ्ते में एक बार उनसे बात करती थी। मैं खत्म हो चुकी थी। मैं बस अपने कमरे में रहती थी, टीवी देखती थी, सोती थी और पूरा दिन ऐसे ही बिताती थी... मैं जॉम्बी बन गई थी। मैं एक फिल्मी डिप्रेस्ड लड़की बन चुकी थी।'

पूरा दिन रोती रहती थीं परिणीति

परिणीति से बताया कि उन्हें अपने भाई सहज और अपनी बेस्ट फ्रेंड और स्टाइलिस्ट संजना बत्रा का साथ मिला। एक्ट्रेस ने बताया, 'मैं दिन में करीब 10 बार रोया करती थी। मैं परेशान रहती थी और रोती रहती थी, मुझे सीने में इतना ज्यादा दर्द होता था जो कि खत्म ही नहीं होता था। मुझे कभी डिप्रेशन नहीं हुआ था, लेकिन इस साल मुझे यह हुआ।'

साल 2016 में जिंदगी में आया बदलाव

परिणीति ने बताया कि साल 2016 की शुरुआत से ही वो ठीक होने लगी थीं। उन्होंने बताया, 'मैंने खुद पर काम करना शुरू किया था। मैं पहले से ज्यादा फिट हो रही थी, मैंने गोलमाल अगेन और मेरी प्यारी बिंदू साइन की। मैं नए घर में शिफ्ट हो गई। मैंने अपनी जिंदगी को अपने हाथों में लिया क्योंकि मुझे लगा कि अगर मैं डिप्रेशन में गई तो कभी इससे बाहर नहीं आ पाऊंगी। मेरी पर्सनल लाइफ पहले से बेहतर हो रही थी। मैंने फिर से दोस्तों से मिलना शुरू कर दिया था। मैंने बहुत लोगों को फोन कर उनसे संपर्क में ना रहने के लिए माफी मांगी।'

परिणीति ने कहा कि 25 की उम्र में उन्होंने ऐसे हालातों का सामना किया और अब वो जिंदगी की किसी भी हार का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'अगर मुझे किसी हार का सामना करना पड़े, तो मैं उसका सामना करने के लिए तैयार हूं। मैं खुश हूं कि 25 की उम्र में मेरे साथ ऐसा हुआ क्योंकि इतनी कम उम्र में इस तरह का झटका आपको जिंदगी के लिए तैयार करता है।'
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसमें उनके साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे। इसके साथ ही परिणीति बेडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल की बायोपिक में भी काम करती दिखेंगी। इसके अलावा वो The Girl on the Train के हिंदी रीमेक में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग उन्होंने लंदन में शुरू कर दी है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।