- प्रकाश राज परेशानियों में घिरते नजर आ रहे हैं।
- सोशल मीडिया पर प्रकाश की एक फिल्म का सीन वायरल हो रहा है।
- इस सीन में वो एक शख्स को हिंदी बोलने पर थप्पड़ जड़ते दिख रहे हैं।
जय भीम फिल्म हाल ही में ऑनलाइन रिलीज हो गई। फिल्म के रिलीज होते ही प्रकाश राज परेशानियों में घिरते नजर आ रहे हैं। फिल्म से जुड़ा प्रकाश राज का एक सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें प्रकाश द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों ने ट्विटर यूजर्स को नाराज कर दिया है। इस सीन में प्रकाश राज एक आदमी को हिंदी में बात करने के लिए थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट रोहित जायसवाल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, '#जय भीम देखने के बाद में वास्तव में दिल टूट गया, अभिनेता या किसी के खिलाफ कुछ भी नहीं, लेकिन वास्तव में बुरा लगा। फिल्म में एक सीन है जहां एक व्यक्ति हिंदी बोलता है और प्रकाश राज उसे थप्पड़ जड़ देते है और कहते हैं कि तमिल में बात करे। ईमानदारी से कहूं तो इस तरह के सीन की जरूरत नहीं थी...आशा है कि उन्होंने इसे काट दिया होगा।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अभिनेता सूर्या का पाखंड: हिंदी में 'जय भीम' रिलीज की है। जिसमें प्रकाश राज हिंदी बोलने के लिए एक नॉर्थ-इंडियन को थप्पड़ मार रहे हैं।'
प्रकाश राज के बचाव में आया फैन
एक यूजर ने प्रकाश राज के इस सीन को लेकर उनका बचाव भी किया और कहा कि यह हिंदी भाषी भारतीयों के खिलाफ नहीं है। 'नमस्कार, यह सीन हिंदी भाषी भारतीयों के खिलाफ नहीं है। विशेष चरित्र हिंदी में बोलकर दूर जाने की कोशिश करता है (ताकि प्रकाश राज को समझ में न आए) और इस रणनीति को जानने के बाद, वह थप्पड़ मारता है और उसे तमिल में बोलने के लिए कहता है। तमिल फिल्म निर्माता हिंदी भाषा के खिलाफ नहीं हैं।'
आपको बता दें, जय भीम फिल्म को टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित किया है। 2डी एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस लीगल ड्रामा में सूर्या राजिशा विजयन, लिजोमोल जोस, राव रमेश और के मणिकंदन भी हैं।