- राहुल रॉय की सेहत में आया सुधार, ठीक होने के बाद शेयर किया अपना पहला वीडियो।
- वीडियो के जरिए राहुल रॉय ने अपने परिवार, दोस्तों और फैंस को कहा- थैंक्स।
- मालूम हो कि कारगिल में फिल्म की शूटिंग करते समय राहुल को ब्रेन स्ट्रोक आया था।
बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय पिछले कुछ समय से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद उन्हें भर्ती करवाया गया था। राहुल की तबीयत खराब होने के बाद से फैंस उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे थे और अब अस्पताल से राहुल की वीडियो व तस्वीर सामने आ गई है।
राहुल की जो वीडियो सामने आई है वो नानावती अस्पताल की है, जिसमें वो अपनी बहन के सपोर्ट के साथ खड़े हैं और मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। 52 साल के एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया और लिखा, 'मैं रिकवर कर रहा हूं। मेरे सभी दोस्तों, परिवार और परिवार जैसे मेरे फैंस को मुझपर प्यार बरसाने और मेरे लिए प्रार्थना करने के धन्यवाद। मैं जल्द लौटूंगा। आप सबको प्यार- राहुल रॉय।' वहीं इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर भी शेयर की जिसमें वो अपनी बहन के साथ दिख रहे हैं।
कारगिल में कर रहे थे शूटिंग
मालूम हो कि कुछ दिन पहले राहुल कारगिल में अपनी फिल्म एलएसी- लिव द बैटल की शूटिंग कर रहे थे इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हुई। उस समय कारगिल में -15 डिग्री तापमान था, माना जा रहा है कि तापमान के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
बता दें कि राहुल कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं जिसमें आशिकी, प्यार का साया, जुनून, गजब तमाशा, दिलवाले कभी ना हारे, जानम, पहला नशा, गुमराह, गेम, हंसते खेलते, नसीब और अचानक जैसी कई फिल्मों में काम किया।