- फिल्ममेकर नितिन गुप्ता द्वारा नई फिल्म 'स्ट्रोक' के ऐलान पर राहुल रॉय के परिवार ने जताई आपत्ति।
- राहुल रॉय के परिवार का आरोप है कि नितिन उनके दुखों का फायदा उठा रहे हैं।
- मालूम हो कि कारगिल में नितिन की फिल्म की शूटिंग करते समय ही राहुल को ब्रेन स्ट्रोक आया था।
बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय को पिछले महीने उस समय ब्रेन स्ट्रोक आया था जब वो कारगिल में फिल्ममेकर नितिन गुप्ता की फिल्म एलएसी- लिव द बैटल की शूटिंग कर रहे थे। राहुल अब ठीक होकर अपने घर आ गए हैं। हाल ही में खबरें आईं कि राहुल नितिन के साथ एक और प्रोजेक्ट पर काम करेंगे जिसका नाम होगा 'स्ट्रोक', फिल्म में राहुल स्ट्रोक पीड़ित का रोल निभाएंगे।
राहुल की बहन ने जताई नाराजगी
नितिन द्वारा इस फिल्म की घोषण किए जाने पर राहुल के परिवार ने हैरानी जताई है। राहुल की बहन प्रियंका ने इस बारे में ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, 'यह दुखद है कि हमारे मुश्किल समय में उनके द्वारा 'स्ट्रोक' की घोषणा किया जाना और यह कहना कि राहुल उनकी फिल्म में काम करेंगे, दुखद है।'
वहीं राहुल के जीजा जी रोमीर ने राहुल को लेकर 'स्ट्रोक' की घोषणा किए जाने पर कहा, 'यह बहुत असहज और हतोत्साहित करने वाला हो सकता है कि कोई आपके दुख को पब्लिक डोमेन में रखे और वो भी जल्द पैसा कमाने के लिए। नितिन को यह नहीं करना चाहिए था। उन्होंने ऐसा पब्लिसिटी के लिए किया।'
रोमीर ने उठाए ये सवाल
रोमीर ने नितिन पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या उन्होंने राहुल से या उनसे (राहुल के परिवार से) फिल्म में राहुल को दिखाने की इजाजत ली। क्या नितिन ने राहुल को इसकी जानकारी दी? नहीं! राहुल अपनी जानकारी के बिना नितिन के साथ फिल्म कर रहे हैं। यह कितना खराब है। नितिन को इतना विश्वास कैसे है कि राहुल वो रोल करेंगे, जो वो चाहते हैं। क्या नितिन के पास स्क्रिप्ट है? नहीं! कम से कम हमने तो नहीं देखी। अगर बाद में राहुल इस फिल्म को करने के लिए तैयार होते हैं तो वो अलग बात है। लेकिन उनकी मर्जी के बिना उस समय फिल्म की घोषणा करना जब वो अस्पताल में हैं? प्रियंका ने कहा कि राहुल मुझे कह चुके हैं कि वो नितिन के साथ काम नहीं करना चाहते। प्रियंका ने कहा, 'हमारे दुखों का फायदा उठा रहे हैं नितिन।'
कारगिल में खराब हुई थी राहुल की तबीयत
मालूम हो कि राहुल कारगिल में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और तभी तापमान के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई, उस समय कारगिल का तापमान -15 डिग्री था जिससे उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया, जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मालूम हो कि राहुल कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं जिसमें आशिकी, प्यार का साया, जुनून, गजब तमाशा, दिलवाले कभी ना हारे, जानम, पहला नशा, गुमराह, गेम, हंसते खेलते, नसीब और अचानक जैसी कई फिल्मों में काम किया।