लाइव टीवी

Raj Kundra ने कहा- 'Shilpa Shetty के कारण शादी टूटने की बात झूठ, करोड़ों रुपए देकर एक्स वाइफ ने चलाई थी खबर'

Shilpa Shetty, Raj Kundra
Updated Jun 12, 2021 | 10:38 IST

Raj Kundra on Ex wife: राज कुंद्रा ने अपनी एक्स वाइफ कविता पर कई आरोप लगाए हैं। राज कुंद्रा ने कहा कि उनकी पहली बीवी ने शिल्पा के खिलाफ मनगढ़ंत खबर छापने के लिए करोड़ों रुपए दिए हैं।

Loading ...
Shilpa Shetty, Raj KundraShilpa Shetty, Raj Kundra
Shilpa Shetty, Raj Kundra
मुख्य बातें
  • राज कुंद्रा ने अपनी एक्स वाइफ कविता पर कई खुलासे किए हैं।
  • राज कुंद्रा ने बताया कि उनकी एक्स वाइफ का उनके जीजा से अफेयर था।
  • शिल्पा शेट्टी के खिलाफ मनगढ़ंत खबर लिखने के लिए कविता ने ब्रिटिश अखबार को करोड़ों रुपए दिए थे। 

मुंबई. शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अपनी एक्स वाइफ कविता पर कई खुलासे किए हैं। राज कुंद्रा ने बताया कि उनकी एक्स वाइफ का उनके जीजा से अफेयर था। वहीं, शिल्पा के खिलाफ मनगढ़ंत खबर लिखने के लिए कविता ने ब्रिटिश अखबार को करोड़ों रुपए दिए थे। 

पिंकविला से बातचीत में राज कुंद्रा ने कहा, 'मैं नौ महीने कविता से अलग होने के  बाद कोर्ट अपनी बेटी की कस्टडी के लए पहुंचा। इस दौरान मेरी मुलाकात शिल्पा शेट्टी से हमारे म्युचुअल फ्रेंड के जरिए मिला था।

राज कुंद्रा आगे कहते हैं, 'उसने यूके के एक अखबार को शिल्पा के खिलाफ खबर लिखने के लिए हजारों पाउंड दिए थे। कविता ने कहा था कि ऐसी खबर चलाई जाए कि शिल्पा ने ही उनकी शादी तुड़वाई है।' 

AfterAkshayKumar-VarunDhawan,ShilpaShettyandRajKundracontributetoPMNarendraModi&amp#39sCARESfund|HindiMovieNews-TimesofIndia

बढ़ा दी थी पैसों की डिमांड
राज कुंद्रा के मुताबिक, 'तलाक के एग्रामेंट करोड़ों रुपए में हुआ था। कविता ने मुझसे विनती की थी कि मरे बच्चों से दूर रहे। अगर मेरे बच्चे को मेरी जरूरत होगी तो वह जानते हैं कि मैं कहां मिलूंगा।'  

राज ने कहा कि, 'मैं अपनी बेटी की कस्टडी के लिए कोर्ट में चले गए। इसके बाद हमने तलाक की कार्यवाही आगे बढ़ाई। जब कविता को पता चला कि मैं शिल्पा शेट्टी से अपने म्यूचुअल दोस्त के साथ मिला तो कविता ने तलाक की डिमांड बढ़ दी थी।'

शिल्पा शेट्टी ने किया सपोर्ट
राज कुंद्रा आगे कहते है, 'शिल्पा शेट्टी को इस पूरे घटनाक्रम से बेहद धक्का लगा था, लेकिन उन्होंने इस इमोशनल टाइम में मुझे काफी सपोर्ट किया था। मेरी बहन जब वापस ब्रिटेन चली गई तो मैंने सच्चाई बताना चाहता था।' 

राज कुंद्रा आगे कहते हैं, 'मेरी वाइफ ने कहा कि तुम अब काफी खुश हूं। अब आप अपनी जिंदगी में आगे बढ़ो और बड़े आदमी बनो। वहीं, मेरे इंटरव्यू के बाद वह थोड़ी दुखी थी, लेकिन सच सामने आना होगा।'
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।