लाइव टीवी

Priya Ahuja, Kamya Punjabi से उर्वशी ढोलकिया तक, ट्रोलिंग से नहीं डरीं एक्ट्रेस, खुलकर दिखाए स्ट्रेच मार्क्स

Priya Ahuja, Kamya Punjabi, Urvashi Dholakia
Updated Jun 12, 2021 | 11:49 IST

TV actress who flaunts stretch marks: टीवी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कई बार स्ट्रेच मार्क्स के कारण ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। जानिए एक्ट्रेस जिन्होंने खुलकर दिखाए स्ट्रेच मार्क्स...

Loading ...
Priya Ahuja, Kamya Punjabi, Urvashi DholakiaPriya Ahuja, Kamya Punjabi, Urvashi Dholakia
Priya Ahuja, Kamya Punjabi, Urvashi Dholakia
मुख्य बातें
  • जब कोई महिला बच्चे को जन्म देती हैं तो भी शरीर पर स्ट्रेचमार्क्स आ जाते हैं।
  • शरीर में स्ट्रेच मार्क्स घटते वजन की भी निशानी है।
  • कई टीवी एक्ट्रेस ने किसी भी शर्म की परवाह किए बिना अपने स्ट्रेच मार्क दिखाए। 

मुंबई. शरीर में स्ट्रेच मार्क्स घटते वजन की निशानी है। इसके अलावा जब कोई महिला बच्चे को जन्म देती हैं तो भी शरीर पर स्ट्रेचमार्क्स आ जाते हैं। हालांकि, कई टीवी एक्ट्रेस ने किसी भी शर्म की परवाह किए बिना अपने स्ट्रेच मार्क दिखाए। 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रीता रिपोर्टर यानी प्रिया राजदा आहूजा बीते साल मां बनीं थीं। प्रेग्नेंसी के बाद प्रिया ने वेकेशन की कुछ फोटोज शेयर की थी। इन फोटोज में प्रिया स्विमसूट में नजर आ रही  हैं। 

प्रिया ने फोटो में गर्व के साथ अपने स्ट्रेच मार्क्स फ्लॉन्ट किए हैं। प्रिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, हां मैं हंस रही हूं क्योंकि अब मेरे पास पहले जैसी परफेक्ट बॉडी नहीं है। मेरे शरीर पर ढेर सारे स्ट्रेच मार्क्स हैं।  मुझे अपनी बॉडी पर फिर भी गर्व है क्योंकि मैंने एक नई जिंदगी को जन्म दिया।'

TaarakMehtaKaOoltahChashmah&amp#39sPriyaAhujaAKARitaReporterHappilyFlauntsHerStretchMarksinBikini|SeePhotos

उर्वशी ढोलकिया और रिताशा गौड़
कसौटी जिंदगी की की कमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया को सोशल मीडिया पर स्ट्रेच मार्क्स के कारण ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। टाइम्स  ऑफ इंडिया से बातचीत में उर्वशी ने कहा, 'स्ट्रेच मार्क्स इस बात का सबूत है कि मेरे अंदर एक जिंदगी पली है। कोई मुझसे उसे दूर नहीं कर सकता।'

टीवी सीरियल बड़ो बहू की एक्ट्रेस रीताशा गौड़ अक्सर स्ट्रेच मार्क्स और बॉडी शेमिंग पर खुलकर बात करती हैं। रिताशा ने स्विमसूट में फोटो शेयर कर लिखा, 'मैं जैसी हूं वैसी ही खुद को स्वीकारती हूं। मैं मोटापे का कारण अपनी जिंदगी बर्बाद नहीं कर सकती हूं।'

काम्या पंजाबी और छवि मित्तल 
टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी सोशल मीडिया पर बिकिनी फोटोज शेयर करती हैं। काम्या ने एक फोटो में स्ट्रेच मार्क्स दिखाते हुए लिखा, 'मेरी बॉडी मेरा केनवास है। मेरे बच्चे और खाने के प्रति मेरे प्यार के कारण वजन घटता-बढ़ता रहता था, वह सब एक कहानी कहता है। मुझे कैनवास पर गर्व है।'

एक्ट्रेस छवि मित्तल ने  साल 2019 में बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद उन्होंने कई बार अपने शरीर के स्ट्रेच मार्क्स को फ्लॉन्ट किए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा था कि महिलाएं स्ट्रेच मार्क्स या फिर बढ़े वजन के बारे में न सोचें।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।