- राजू श्रीवास्तव के मैनेजर ने बताया कैसी है कॉमेडियन की हालत।
- राजू श्रीवास्तव का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम में हुआ बदलाव।
- कॉमेडियन की पत्नी ने भावुक होकर कहा- वो जरूर लौटेंगे।
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर रोजाना नई जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में उन्हें लेकर ये खबर आई थी कि उनके ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया है। उनके हार्ट में प्रॉबलन है और सब भगवान भरोसे है। उनके डॉक्टर्स का कहना है कि हमने उनको इंजेक्शन दिया था जिसकी वजह से ब्रेन में सूजन आई है। लेकिन अब उनके मैनेजर राजेश शर्मा ने खबरों के बारे में बताया।
राजू श्रीवास्तव के मैनेजर ने बताई सच्चाई
राजेश शर्मा ने हाल ही में आजतक से बात की और बताया कि राजू श्रीवास्तव की हालत कल के मुकाबले में आज बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि राजू श्रीवास्तव के सभी ऑर्गन ठीक तरह से काम कर रहे हैं और चीजें स्टेबल हैं। उनके मुताबिक कल यानी गुरुवार को उनकी हालत परेशान करने वाली थी और उनके ब्रेन में सूजन थी। सूजन अब ब्रेन में नही है। इसके साथ ही राजेश ने बताया कि वो ब्रेन डेड नहीं हैं। वो कोमा की स्थिति में हैं। उनके सभी ऑर्गन काम कर रहे हैं। वो ठीक हैं। नए डॉक्टर उनका ट्रीटमेंट करेंगे और आगे उनके बेहतर होने की उम्मीद है।'
डॉक्टरों की टीम में हुआ बदलाव
उनके मैनेजर राजेश ने बताया, 'डॉक्टरों की टीम में बदलाव किया गया है। उन्हें पहले डॉक्टर अचल श्रीवास्तव देख रहे थे लेकिन अब डॉक्टर बदले गए हैं। उन्होंने इलाज में कुछ बदलाव किया है जिससे फायदा हुआ है। चीजें बेहतर हुई हैं।'
राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने कही ये बात
राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वो जल्द स्वस्थ हो जाएं। उन्होंने कहा, 'हमें भरोसा है कि राजू जरूर लौटेंगे, क्योंकि वो एक योद्धा हैं और इस लड़ाई को जरूर जीतेंगे। वह सभी का मनोंरंजन करने के लिए लौटेंगे ये मेरा आपसे वादा है।'
Also Read: अब कैसी है राजू श्रीवास्तव की हालत, मैनेजर ने बताया- शरीर में हो रही हरकत
पिछले हफ्ते आया था हार्ट अटैक
बता दें कि राजू श्रीवास्तव जब वर्कआउट करते वक्त गिर गए तो डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। राजू श्रीवास्तव के हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 पर्सेंट ब्लॉकेज की बात सामने आई थी। वो वेंटिेलेटर पर हैं। उनके निधन की खबरें सामने आने के बाद परिवार ने फेक न्यूज पर को नजरअंदाज करने की सलाह दी थी।